उत्तराखंड: भरमौर को जोड़ने वाला हाईवे का पुल टूटा, 60 हजार आबादी का संपर्क कटा

भरमौर/चंबा/,

उपमंडल भरमौर को जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154A का लूणा के पास बीते शनिवार रात को चट्टान गिरने से पुल टूट गया. जिससे भरमौर की 29 पंचायतों का 60 हजार के करीब आबादी का सम्पर्क शेष राज्य से कट गया है. जंहा पर पुल टूटा है, वहीं से ही भरमौर जनजातीय सीमा शुरू होती है.

बीते दो दिन पहले नाले पर कंपनी की लापरवाही से भारी भरकम वाहन गुजरने से पुल टूटा और बीते शनिवार रात को चट्टान गिरने से लूणा का पुल टूटने से भरमौर क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है.

पुल की वजह से इलाके के अंदर विधुत प्रोजेक्ट का कार्य कर रही कंपनियों समेत भरमौर कारोबार से जुडे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. रविवार सुबह पुल टूटने की खबर मिलते ही लोग परेशान हो गए. पुल टूटने की वजह से लोग रावी नदी के साथ नाले पर चंबा-भरमौर-होली की तरफ आवाजाही कर रहे है.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …