9.6 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराज्यबीच सड़क युवक को पीटने लगे बीजेपी के कैबिनेट मंत्री, वीडियो देख...

बीच सड़क युवक को पीटने लगे बीजेपी के कैबिनेट मंत्री, वीडियो देख भड़का लोगों का गुस्सा

Published on

ऋषिकेश

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एक स्थानीय युवक की बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऋषिकेश में वित्त मंत्री के घर के पास हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के सवाल करने लगे। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम सुरेंद्र सिंह नेगी बताया जा रहा है। जिसे मंत्री की हाथापाई हो रही है।

प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच हुई मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने गनर के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर रहे हैं। युवक बचने का प्रयास करते गए इधर-ुउधर भाग रहा है लेकिन मंत्री और उनका गनर युवक को लगातार पीट रहे हैं। सड़क पर हो रही इस मारपीट को देखने के लिए कुछ लोग सड़क पर रुके हैं और जिसकी वजह से सड़क पर जाम भी लग गया है।

पीड़ित शख्स सुरेंद्र नेगी ने मंत्री पर लगाए ऐसे आरोप
पीड़ित शख्स सुरेंद्र नेगी ने मंत्री पर फेसबुक पोस्ट के जरिये कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘हम ट्रैफिक जाम में फंस गए थे और मैं उनकी कार के पास से बिना यह जाने कि उसमें कौन बैठा है, गुजर गया। उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और जब मैंने इसका विरोध किया तो वह और उनके लोग अपनी कार से उतरे और मुझे पीटने लगे।’ इसके साथ उन्होंने एक पेन दिखाते हुए कहा कि यह मंत्री का है और सबूत के तौर पर दिखाने के लिए काफी है।

मंत्री ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए। कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड के मंत्री पर निशाना साधा। वहीं, इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के उस व्यक्ति ने उन्हें अपशब्द कहने के अलावा उन पर हमला किया और उनका कुर्ता तथा उनके सुरक्षा कर्मी की वर्दी फाड़ दी। जिसके कारण उसकी पिटाई की गई। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

कांग्रेस ने साधा निशाना
ऋषिकेश में हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस नेता ने इस मसले पर कहा,’जिन कंधों पर राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है। अगर वे ही आम जनता के साथ मारपीट कर रहे हैं तो प्रदेश में कानून का राज कहां रहेगा। मुख्यमंत्री अगर अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करते तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।’

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...