नई दिल्ली,
पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरा पाकिस्तान जल रहा है. इमरान को 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया है, वहीं उनकी सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच सबसे बुरी हालत पाकिस्तानी सेना की है. पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े जनरलों के घरों को जला दिया गया. उन्हें लूट लिया गया और अब सड़कों पर खुलेआम सेना को गाली दी जा रही है. वो सेना, जिसने तीन-तीन बार पाकिस्तान को अपने बूट तले रौंदकर शासन किया, आज लोगों से थप्पड़ खा रही है. पत्थर खा रही है.
पाकिस्तान में इतिहास बन रहा है. पहली बार सेना को जनता दुत्कार रही है. उसे हद में रहने की चेतावनी दो रही है. जनता के निशाने पर सेना है. जिसके खिलाफ लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान की सेना ने इतने बुरे दिन कभी नहीं देखे, जहां फौजियों को तमाचा मारा जा रहा है. सेना पर पत्थरबाजी हो रही है. सेना प्रमुख को ललकारा जा रहा है और जवानों से गाली-गलौच हो रही है. सेना के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग कह रहे “अमरीका ने कुत्ते पाले, वर्दी वाले-वर्दी वाले.”
दरअसल, पाकिस्तान में जनता का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा. पेशावर में जनता लगातार तोड़फोड़ और हिंसा कर रही है. ताजा खबर ये हैं कि इमरान समर्थकों ने रेडियो पाकिस्तान की इमारत को आग के हवाले कर दिया गया. सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग कह रहे हैं कि मार्शल लॉ लगा दो, कोई डर नहीं है. मार्शल लॉ के दिन चले गए हैं पाकिस्तान में. मार्शल लॉ हालात और खराब कर देंगे.
बता दें कि इमरान खान ने आर्मी को अपनी गिरफ्तारी को लेकर पहले ही चेताया था. उनकी बात 100 फीसदी सच साबित हो चुकी है. लेकिन इमरान खान की दूसरी भविष्यवाणी सेना के लिहाज से काफी अहम है. कारण, उन्होंने मिलिट्री टेकओवर यानी मार्शल लॉ को लेकर कहा था कि अगर मुल्क को तबाह करना है, तो ये कर दें. अगर आप ये करेंगे, मेरे तो ख्याल में फिर आपको किसी दुश्मन की जरूरत नहीं है. आप मार्शल लॉ लगा दें, मुल्क का वैसे ही बेड़ागर्क हो जाएगा. मुझे तो सबसे ज्यादा खौफ ये है कि हमारी फौज तबाह हो जाएगी. जनता बनाम सेना हो जाएगी.
बड़ी बात ये है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में सबकुछ हो चुका है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक इमरान समर्थक लाहौर कोर कमांडर के घर से मिली वर्दी को पहनकर पाकिस्तान की सेना को खुलेआम धमका रहा है. यानी सेना की वर्दी अवाम के हाथ में आ गई है. वीडियो में शख्स कह रहा है कि खान साहब को छोड़ दो. ये देखो वर्दी हमारे बदन में आ गई है. इस वर्दी से मैं प्यार करता हूं, आज इस वर्दी ने लाज नहीं रखी.
सेना की बैरक को किया तहस नहस
इमरान समर्थक इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि उन्हें यकीन है कि वर्दी ने मुल्क की राज नहीं रखी. इसलिए अब वो सेना को ही जिम्मेदार मानते हुए सजा देने पर आमादा हैं. सेना की बुनियाद को ही तहस नहस कर देना चाहते हैं. खैबरपख्तूनख्वां के दिर स्काउट्स में सेना की बैरक को इमरान समर्थकों ने जमींदोज कर दिया. हथौड़ों से इसे तोड़ दिया गया. जनता ने सरेआम पाकिस्तान की सेना को तमाचे तक रसीद दिए.
सेना को मुंह पर गाली दे रहे लोग
एक वक्त था जब पाकिस्तान का दावा करता था कि उसकी सेना की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता था, लेकिन अब पाकिस्तान की सेना पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं. लाहौर की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं, जिसमें पाकिस्तान की सेना के काफिले पर पत्थर फेंके गए. लाहौर कैंट में पाकिस्तानी सैनिकों को उनके मुंह पर गाली दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग कह रहे हैं, “अमरीका ने कुत्ते पाले वर्दी वाले-वर्दी वाले.”
सोचिए पाकिस्तानी जवानों को ये सबसुनकर कैसा लग रहा होगा. उनके हौसले पस्त पड़ चुके होंगे. इस तरह पाकिस्तान में इतिहास बन रहा है, जिसमें शायद पहली बार किसी जनरल का घर फूंक डाला गया हो. ये वही जनरल फैसल नसीर हैं, जिन पर इमरान खान पर कथित दो बार जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. उनके बंगले को इमरान समर्थकों ने फूंक डाला.
पूर्व सैनिक के मॉन्यूमेंट को किया चकनाचूर
अब पाकिस्तान के बड़े शहरों में से एक सरगोधा की बात करें तो जिस पूर्व सैनिक के मॉन्यूमेंट को 9 मई से पहले लोग गर्व से देखते थे, उसे इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद चकनाचूर कर दिया गया है. पाकिस्तान में सेना का गुरूर, उसका रुतबा चूर-चूर हो चुका है और अब लोग खुलेआम उसमें विद्रोह करवाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जवानों को अपने जनरलों के खिलाफ विद्रोह के लिए उकसाया जा रहा है.