12.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeखेल12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, धोनी को मिलने जा रही...

12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, धोनी को मिलने जा रही ‘शाही विदाई’!

Published on

नई दिल्ली

चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स 12वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन के विशाल अंतर से हराते ही धोनी सेना ने यह कमाल कर दिया। 32 हजार दर्शकों से खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन टांगे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। चेन्नई की इस सीजन 14 मैच में आठवीं जीत थी, इस तरह 17 अंकों के साथ टीम ने 12वीं बार आईपीएल में प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।

किस पोजिशन पर रहेगी चेन्नई
दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर उसका समीकरण बिगाड़ दिया था। मगर आज ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई। अब चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज होने वाले दूसरे मैच से होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 15 अंक हैं, लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है।

धोनी के नाम से गूंजा स्टेडियम
इस मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे फैंस को जीत-हार से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी से मतलब था। सारे उनकी एक झलक पाने को लालायित दिखे। अटकलों के बाजार में फिलहाल यह बात गरम है कि यह सीजन धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली में खेलने आई थी तब कोटला में आधे से ज्यादा दर्शक विराट कोहली के 18 नंबर वाली जर्सी पहने नजर आए। अनुमानत: उस मैच से पहले करीब 15 हजार विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी बिकी।

मैच में कब-क्या हुआ?
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए। गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोनवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने नौ गेंद में 22 रन बनाए। दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। इस विशाल स्कोर के जवाब में डेविड वार्नर () को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...