13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यराजस्थान: बेकाबू डंपर ने कई बाइक सवार और राहगीरों को कुचला, 5...

राजस्थान: बेकाबू डंपर ने कई बाइक सवार और राहगीरों को कुचला, 5 की मौत, 10 घायल

Published on

दौसा

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक डंपर के ब्रेक फेल होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर ने कई बाइकों और राहगीरों को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसा आज रविवार 6 अक्टूबर 2024 को लालसोट शहर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों और बाइक सवारों को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत लालसोट के अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Trulli

लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस हादसे से लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होता है। लोगों ने बताया कि लालसोट शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, लेकिन पुलिस इस नियम का पालन नहीं करवाती है।

लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और मृतकों के परिवारों को मुआवजे की मांग की। साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में जुटी है।

सीएम-राज्यपाल ने हादसे पर जताया दुख
घटना को लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. एक बयान में बागड़े ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिवारों को यह सदमा सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है.

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सीएम शर्मा ने कहा, ‘दौसा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने और कई नागरिकों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है.’

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...