15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यराजस्थान: बेकाबू डंपर ने कई बाइक सवार और राहगीरों को कुचला, 5...

राजस्थान: बेकाबू डंपर ने कई बाइक सवार और राहगीरों को कुचला, 5 की मौत, 10 घायल

Published on

दौसा

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक डंपर के ब्रेक फेल होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर ने कई बाइकों और राहगीरों को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसा आज रविवार 6 अक्टूबर 2024 को लालसोट शहर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों और बाइक सवारों को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत लालसोट के अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस हादसे से लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होता है। लोगों ने बताया कि लालसोट शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, लेकिन पुलिस इस नियम का पालन नहीं करवाती है।

लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और मृतकों के परिवारों को मुआवजे की मांग की। साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में जुटी है।

सीएम-राज्यपाल ने हादसे पर जताया दुख
घटना को लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. एक बयान में बागड़े ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिवारों को यह सदमा सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है.

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सीएम शर्मा ने कहा, ‘दौसा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने और कई नागरिकों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है.’

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...