मंदिर में महबूबा मुफ्ती! कश्‍मीरी पंडितों की कुल देवी की पीडीपी प्रमुख ने की पूजा-अर्चना

जम्मू

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के अंदाज इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं। रविवार को उन्होंने गंदरबल स्थित खीर भवानी मेला में पूजा-अर्चना की। हर साल लगने वाले इस धार्मिक मेले में महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं। इससे पहले मार्च महीने में उन्होंने पुंछ जिले स्थित नवग्रह मंदिर में शिवलिंग में जलाभिषेक किया था।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख ने गंदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर में पूजा-पाठ किया। यहां हर साल वार्षिक मेला लगता है जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु आकर दर्शन करते हैं।मां भवानी को कश्मीरी पंडितों की कुल देवी माना जाता है। मंदिर में मां भवानी के जल स्वरूप की पूजा होती है।

इस मंदिर में महबूबा मुफ्ती अक्सर दर्शन करती हैं। पांच साल पहले भी उन्होंने मेले में हिस्सा लिया था।इससे पहले मार्च महीने में महबूबा मुफ्ती ने जम्मू के पुंछ क्षेत्र स्थित नवग्रह मंदिर में दर्शन किए थे। दर्शन के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘मैं यहां जम्मू और अन्य जगहों से आए हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों का स्वागत करने आई हूं।’

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मर्डर करने की प्लानिंग के लिए आई गैंग 777, जयपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि खुद फंस गए बदमाश

जयपुर राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई …