17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यपातालकोट एक्सप्रेस में आगः गेटमैन यशपाल न होते तो जाने क्या होता?...

पातालकोट एक्सप्रेस में आगः गेटमैन यशपाल न होते तो जाने क्या होता? सूझबूझ ने बचा ली सैकड़ों की जान

Published on

आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में भांडई स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने से 11 यात्री झुलस गए। पैसेंजर्स से ठसाठस भरी ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। हादसे में किसी के जान जाने की खबर नहीं है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी से हादसे ने विकराल रूप नहीं लिया। हालांकि, प्रशासन के लिए भी यह सिर्फ इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि रेलवे गेटमैन यशपाल ने समय रहते समझदारी दिखाई। उनकी सूझबूझ से ही पातालकोट एक्सप्रेस का यह हादसा बड़ा हादसा नहीं बन पाया और उससे पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

क्या हुआ था?
दरअसल, पंजाब के फरीदकोट से मध्य प्रदेश के सियोनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में उस वक्त आग लग गई जब वह आगरा से 10 किमी दूर भांडई स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन की दो जनरल बोगियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए जहां से जगह मिली, वहीं से ट्रेन से बाहर आने लगे। कई लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे की चपेट में आने से 11 लोग घायल हो गए। हालांकि, यह आंकड़ा और भयावह हो सकता था, अगर रेलवे गेटमैन ने समय रहते समझदारी न दिखाई होती।

सेना से रिटायर्ड गेटमैन यशपाल सिंह उस समय रेलवे फाटक नंबर 487 पर तैनात थे। यशपाल ने बताया कि ट्रेन की चौथी बोगी से उन्होंने धुआं उठता देखा। हालांकि, ट्रेन में मौजूद किसी यात्री को इसकी भनक भी नहीं थी। उन्होंने तुरंत मामला भांप लिया और तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर हरिदास को दी। स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के दोनों डिब्बों की इलेक्ट्रिक सप्लाई काट दी। फिर दोनों कोचेज को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

उस समय इन दो बोगियों में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। ट्रेन रुकने के बाद सभी तेजी से बाहर भागने लगे। जिसे जहां से जगह मिली, वहीं से भागा। कई लोग तो खिड़की के रास्ते ट्रेन से बाहर कूद गए। फायर ब्रिगेड, ऐंबुलेंस और आरपीएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। हालांकि, गनीमत रही कि किसी यात्री की जान को नुकसान नहीं पहुंचा।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...