12.2 C
London
Tuesday, October 28, 2025
Homeराज्यमुंबई नॉर्थ सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है उद्धव ठाकरे की शिवसेना,...

मुंबई नॉर्थ सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस खफा

Published on

मुंबई:

महाराष्ट्र की राजनीति में एक और घटनाक्रम में शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जबकि अब यह सीट कांग्रेस को दी जा चुकी है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर हमें यह सीट आवंटित की गई, तो हम यहां से चुनाव लड़ेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा प्रत्याशी यहां जरूर जीत का परचम लहराएगा। इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) के विनोद घोसालकर ने नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और यह विश्वास भी जताया कि वो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पीयूष गोयल को पराजित करने में सफल होंगे।

शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच बढ़ सकता टकराव
घोसालकर ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि मेरा विरोधी या प्रतिद्वंदी कौन है? जमीनी हकीकत यह है कि यहां मेरा आधार मजबूत है और यहां जनता का समर्थन मुझे प्राप्त है। लोग शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में देखने के लिए आतुर हैं। फरवरी में यहां के लोग मेरे बेटे की हत्या से स्तब्ध थे। राउत और घोसालकर के दावे से शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच टकराव बढ़ सकता है।

कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ में अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा
अब तक कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ में अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है। वहीं पार्टी ने राऊत औऱ घोसालकर के ताजा बयान पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है। घोसालकर जिस सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं, वो बीजेपी का गढ़ है। दरअसल पूर्व नगर निगम पार्षद अभिषेक वी. घोसालकर की शुक्रवार शाम (8 फरवरी) स्थानीय बदमाशों ने फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसने मुंबईवासियों को झकझोर कर रख दिया था।

महाविकास अघाड़ी गठबंधन तक ने निंदा की
इस घटना की महायुती से लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन तक ने निंदा की। बीते माह अभिषेक की पत्नी तेजस्वी घोसालकर ने दावा किया था कि वो भी हमलावरों के निशाने पर थी, लेकिन वो बच गईं, क्योंकि उन्हें अपने वेन्यू में पहुंचने में देर हो गई थी। एसएस (यूबीटी) को उम्मीद है कि अगर कोई सदस्य लोकसभा चुनाव में खड़ा होने का फैसला करता है तो घोसालकर परिवार के प्रति सहानुभूति लहर से उसे फायदा हो सकता है।

Latest articles

राजधानी में आधा दर्जन किशोरियाँ और युवतियाँ लापता

भोपाल ।राजधानी में आधा दर्जन से अधिक किशोरियों और युवतियों के लापता होने के...

भेल के अयोध्या नगर में जुआ खेलते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नेरला शंकर इलाके में जुआ खेल रहे...

भोपाल में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।राजधानी में कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा...

भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

भोपाल।राजधानी के एमपी नगर जोन-1 में दीपावली की रात कचरे को लेकर हुए...

More like this

महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़खानी की घटना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान की निंदा : जीतू पटवारी

भोपाल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदेशी महिला क्रिकेटरों के साथ...

ईसागढ़ अशोकनगर : बस में लगी आग

ईसागढ़/अशोकनगर। शनिवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में एक यात्री बस में अचानक...