14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
HomeखेलT20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की प्रचंड जीत, युगांडा को 39 रनों...

T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की प्रचंड जीत, युगांडा को 39 रनों पर समेटा, टूटते-टूटते बचा ये रिकॉर्ड

Published on

गुयाना ,

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच आज (9 जून) मुकाबला हुआ. गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को बुरी तरह से हराया. वेस्टइंडीज की यह इस साल की लगातार छठी जीत है.

इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 173/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी युगांडा की नई नवेली टीम महज 39 रनों पर सिमट गई. इस तरह वेस्टइंडीज को 134 रनों से जीत मिली. यह वेस्टइंडीज की सभी टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ी जीत है, जिसने 2014 वर्ल्ड कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया.

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो अकील हुसैन रहे, ज‍िन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए. अकील का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का ल‍िहाज से सबसे शानदार है. अकील ने इस तरह 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ सैमुअल बद्री द्वारा 4/15 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ द‍िया है.

तो युगांडा बना देती ये अनचाहा र‍िकॉर्ड
युगांडा की टीम एक समय टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब थी, हालांक‍ि 39 रनों पर आउट होकर इस नई टीम ने उस पुराने रिकॉर्ड की बराबरी जरूर कर ली. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की ह‍िस्ट्री में 24 मार्च 2014 को नीदरलैंड्स की टीम ने श्रीलंका के ख‍िलाफ 39 रन बनाए बनाए थे. इस तरह युगांडा ने नीदरलैंड्स की बराबरी की.

वहीं ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन (Isle of Man) के नाम है. आइल ऑफ मैन टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन (Spain) के ख‍िलाफ कार्टाजेना (Cartagena) में हुए मुकाबले में महज 10 रनों पर ढेर हो गई थी.

वेस्टइंडीज की पारी की हाइलाइट्स
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीता और गुयाना में युगांडा के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में जॉनसन चार्ल्स 44 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहीं आंद्रे रसेल ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 173/5 का स्कोर खड़ा कर दिया. युगांडा की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ब्रायन मसाबा रहे, जिन्होंने दो विकेट लिए.

युगांडा की पारी की हाइलाइट्स
2 बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंप‍ियन वेस्टइंडीज को जब युगांडा ने 173 रनों पर समेटा तो ऐसा लगा कि इस मैच में कोई उलटफेर हो सकता है, लेकिन वेस्टइंडीज ने युगांडा के इस सपने को सपना ही बना दिया. अकील हुसैन ने युगांडा की पूरी टीम की कमर तोड़ डाली. एक समय युगांडा के 8 बल्लेबाज 25 रन पर पवेल‍ियन लौट चुके थे.

ऐसा लगा था कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बन जाएगा, लेकिन वो तो युगांडा की टीम को शुक्रिया जुमा मियागी का करना चाहिए, जो 13 रन बनाकर नाबाद रहे. अकील हुसैन के अलावा वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए. वहीं रोमार‍ियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल, गुडोकश मोती को 1-1 विकेट मिला.

टी20 वर्ल्ड में सबसे कम ऑल-आउट टोटल
39 – नीदरलैंउ बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
39 – युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2024*
44 – नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
58 – युगांडा बनाम अफगान‍िस्तान, गुयाना, 2024

T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत अंतर (रनों के हिसाब से)
172 – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान‍िसबर्ग, 2007
134 – वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024*
130 – अफगानि‍स्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 – साउथ अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 – अफगान‍िस्तान बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...