10.7 C
London
Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedटूट गया रिकॉर्ड... पहली बार 78000 के पार निकला Sensex, आज के...

टूट गया रिकॉर्ड… पहली बार 78000 के पार निकला Sensex, आज के ‘हीरो’ रहे ये 10 शेयर

Published on

नई दिल्ली,

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित हुआ और एक बार फिर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक ओर जहां सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार निकला, तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी-50 ने इतिहास रचते हुए 23754 का नया शिखर छू लिया. इस दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जिनमें तूफानी तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.

मार्केट क्लोज होने से पहले सेंसेक्स बना रॉकेट
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी और दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला. लेकिन अंतिम कारोबार घंटों में BSE Sensex रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया और 750 अंक से ज्यादा उछलकर 78,000 के स्तर को पार कर गया. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,164.71 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ. Sensex ने 77,529.19 के लेवल पर शुरुआत की थी और अंत में 712.45 अंक की तेजी लेते हुए 78,053.52 के लेवल पर बंद हुआ.

ये है निफ्टी का नया ऑल टाइम हाई
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी तूफानी तेजी के साथ भागा और नया हाई लेवल छू लिया. Nifty-50 मार्केट ओपन होने के साथ सुबह 9.15 बजे पर 23,577.10 के स्तर पर ओपन हुआ और फिर Sensex के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए मार्केट बंद होने से ऐन पहले 200 अंक की उछाल के साथ 23,754.15 का स्तर छू लिया. हालांकि. अंत में ये 183.45 अंक की बढ़त के साथ 23,721.30 के लेवल पर क्लोज हुआ.

बैंकिंग शेयरों का दिखा जलवा
बात करें मंगलवार को बाजार के हीरो रहे 10 शेयरों के बारे में तो इनमें बैंकिंग स्टॉक्स का जलवा देखने को मिला. लार्जकैप कंपनियों में शामिल Axix Bank Share 3.40 फीसदी उछलकर 1269.90 रुपये पर, ICICI Bank Share 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 1199.05 रुपये पर और HDFC Bank Share 2.32 फीसदी चढ़कर 1710.90 रुपये पर क्लोज हुआ.

मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में पहले नंबर पर योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का शेयर (Patanjali Share) 5.01 फीसदी चढ़कर 1529.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Shri Ram Finance Share 3.90 फीसदी, Nam-India Share 3.05 फीसदी उछलक बंद हुआ. वहीं बात करें स्मॉलकैप कंपनियों की, तो इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा तेजी ARE&M Share में आई और ये 19.40 फीसदी उछल गया. इसके अलावा PGIL Share (15.80%), Craftsman Share (13.38%) और GRSE Share 11.14% की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ.

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...