15.5 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराज्यमनीष वर्मा ही होंगे नीतीश के बाद JDU में नंबर-2? आरसीपी वाली...

मनीष वर्मा ही होंगे नीतीश के बाद JDU में नंबर-2? आरसीपी वाली सारी जिम्मेदारियां मिलीं

Published on

पटना,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा ने हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की थी. जेडीयू में मनीष की एंट्री के बाद से ही इस बात के कयास थे कि पार्टी में उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जेडीयू ने अब मनीष वर्मा की जिम्मेदारी का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मनीष वर्मा के नाम की चर्चा सीएम नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर भी होती रही है. मनीष वर्मा को मिली नई जिम्मेदारी के बाद अब ये चर्चा और तेज हो गई है कि क्या जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद मनीष ही नंबर-2 होंगे? हाल ही में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक हुई थी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नीतीश के करीबी राज्यसभा सांसद संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ये चर्चा चल निकली थी कि क्या संजय झा पार्टी में नीतीश के बाद नंबर-2 होंगे? लेकिन अब मनीष वर्मा को दी गई इस जिम्मेदारी के बाद मनीष के नंबर-2 होने की बातें शुरू हो गई हैं. ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि मनीष को आरसीपी सिंह की सारी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और वे आरसीपी की ही तर्ज पर काम करेंगे.

जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके आरसीपी भी मनीष वर्मा की ही तरह सीएम नीतीश कुमार की जाति और जिले से आते थे. आरसीपी भी पूर्व आईएएस अफसर थे और नीतीश के उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की भी चर्चा होती थी. आरसीपी ने जब जेडीयू से सियासी सफर का आगाज किया, तब उनको भी नीतीश ने संगठन की जिम्मेदारी सौंपी थी और बाद में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी तक भी पहुंचे.

कौन हैं मनीष वर्मा
मनीष वर्मा 2000 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं. ओडिशा में 12 साल तक सेवारत रहे मनीष कई जिलों के जिलाधिकारी भी रहे. 2012 में पिता की बीमारी का हवाला देकर वह प्रतिनियुक्ति पर बिहार आए. मनीष पटना और पूर्णिया में जिलाधिकारी रहे, समाज कल्याण विभाग और बिजली कंपनियों में भी तैनाती मिली. मनीष सीएम नीतीश के सचिव भी रहे हैं. प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद मूल कैडर से बुलावा भी आया लेकिन वह फिर लौटकर ओडिशा नहीं गए.

मनीष वर्मा ने 2021 में प्रशासनिक सेवा की नौकरी से वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सीएम नीतीश ने मनीष को अपने साथ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त परामर्शी का पद सृजित किया और जेडीयू में शामिल होने से पहले तक वह इस पद पर कार्यरत रहे. लोकसभा चुनाव में भी मनीष काफी सक्रिय नजर आए. मनीष वर्मा जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए. उनके नालंदा से चुनाव लड़ने की भी चर्चा रही लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मनीष वर्मा 9 जुलाई को औपचारिक रूप से जेडीयू में शामिल हो गए थे. मनीष ने कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी.

Latest articles

बीएचईएल का कौन बनेगा ईडी साक्षात्कार का इंतजार— जीएम हेड की लंबी कतार,यूनिट की कमान संभाल रहे जीएम हेड बन सकते ईडी— कंपनी में...

केसी दुबे भोपाल।महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में जल्द ईडी पद के साक्षात्कार...

अस्मिता मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन ने किये कम्बल वितरित

भोपाल ।अस्मिता मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन मंगलवार को न्यू मिनाल रेजिडेंसी में कार्यरत महिला सफाई...

केरवा डैम के आठ गेटों के ऊपर बना सीसी स्लैब अचानक भरभराकर गिरा, बडा हादसा टला— जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर...

राजधानी के सुंदर पर्यटन स्थलों में शुमार केरवा डैम पर मंगलवार को सुबह करीब...

More like this

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...