नई दिल्ली,
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन के अपना नाम वापस लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उनपर तंज किया है. ट्रंप ने बाइडेन के भूलने की समस्या को उजागर करते हुए कहा कि यह एक नया दिन है और जो बाइडेन को यह याद नहीं है कि वह राष्ट्रपति चुनाव से बाहर हो चुके हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह एक नया दिन है और जो बाइडेन को कल की दौड़ से बाहर होने की बात याद नहीं है! वह अपने कैंपेन का शेड्यूल मांग रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ तीसरे विश्व युद्ध की संभावित शुरुआत के बारे में बातचीत की व्यवस्था कर रहे हैं.” ट्रंप ने कहा कि बाइडेन “तेज, निर्णायक, एनर्जेटिक, गुस्से में और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं!”
जो बाइडेन ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है
जो बाइडेन ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. उन पर अपना नाम वापस लेने का दबाव था. डेमोक्रेट पार्टी के कई बड़े नेता बाइडेन की अगुवाई में चुनाव में हार की भविष्यवाणी कर रहे थे. पार्टी के भीतर बाइडेन को लेकर शंकाएं थीं कि वह ट्रंप को टक्कर दे पाएंगे या नहीं. डेमोक्रेट पार्टी के समर्थक भी नहीं चाहते थे कि बाइडेन की अगुवाई में पार्टी चुनाव में उतरे.
उम्मीदवारी वापस लेने के बाद भी बाइडेन कर सकते हैं प्रचार
राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद भी वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बने हुए हैं. ऐसे में वह देश-विदेश की तमाम गतिविधियों में हिस्सा लेने के हकदार हैं. वह पार्टी के लिए अब भी कैंपेन कर सकते हैं. वह कमला हैरिस के लिए चुनाव प्रचार में उतर सकते हैं. हालांकि, उनकी तरफ से ऐसा कुछ ऐलान नहीं किया गया है.
कमला हैरिस हो सकती हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार
बाइडेन के नाम वापस लेने के बाद अभी स्पष्ट नहीं है कि डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार कौन होगा, लेकिन कमला हैरिस के नाम की खूब चर्चा है. डेमोक्रेट पार्टी के भीतर भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. बाइडेन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है और पार्टी को सुझाव दिया है कि उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है. अगले महीने डेमोक्रेट पार्टी का कन्वेंशन होगा. इससे पहले उम्मीद है कि पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम स्पष्ट हो जाए.