15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeखेलहॉकी: भारतीय टीम का तूफानी प्रदर्शन... जापान को एकतरफा मुकाबले में रौंदा

हॉकी: भारतीय टीम का तूफानी प्रदर्शन… जापान को एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Published on

हुलुनबुइर (चीन),

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. 9 सितंबर (सोमवार) को हुलुनबुइर में गए मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से हरा दिया. भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल (2 और 60वें मिनट) दागे. वहीं अभिषेक (3वें मिनट), संजय (17वें मिनट) और उत्तम सिंह (54वें मिनट) ने एक गोल-गोल किए. जापान की ओर से इकलौता गोल काजुमासा मात्सुमोतो ने खेल के 41वें मिनट में किया.

भारत की अब मलेशिया से होगी टक्कर
भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने अपने शुरुआती मुकाबले में मेजबान चीन को 3-0 से हराया था. भारत का अगला मुकाबला 11 सितंबर को पिछले साल के उपविजेता मलेशिया से होगा. फिर वह 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला करेगा. सेमीफाइनल और फाइनल 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेलेगी. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने हालिया पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

जापान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही. दूसरे ही मिनट में सुखजीत ने जापानी डिफेंडर्स पर दबाव बनाते हुए फील्ड गोल दाग दिया. कुछ ही सेकंड के बाद भारत की ओर से एक और फील्ड गोल हुआ, जब अभिषेक ने जापानी गोलपोस्ट में गेंद को डाल दिया. इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हुआ. फिर दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने धांसू आगाज किया, जब संजय ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया. यह भारत के लिए उनका पहला गोल था.

मुकाबले में हाफटाइम तक भारत 3-0 से आगे था. फिर खेल का तीसरा क्वार्टर जापानी टीम के नाम रहा, जिसमें उसकी ओर से एक गोल हुआ. फिर चौथे क्वार्टर में भारत ने जवाबी हमला बोला और दो गोल दागे. पहले उत्तम सिंह ने बेहतरीन फील्ड गोल किया, फिर खेल के आखिरी मिनट में सुखजीत सिंह एक बार फिर जापानी गोलपोस्ट को भेदने में कामयाब रहे.

भारत इस मामले में पाकिस्तान को छोड़ चुका पीछे
देखा जाए तो भारतीय टीम इस बार भी चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार है. भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 खिताब जीतने वाली टीम बन गई. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता था. भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...