11.6 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्यक्या ईडी के गवाह भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं? हजारीबाग और नोवामुंडी...

क्या ईडी के गवाह भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं? हजारीबाग और नोवामुंडी में ACB छापेमारी पर सवाल

Published on

रांची

भ्रष्टाचार और जमीन की हेराफेरी के मामले में हजारीबाग के एसडीएम शैलेश कुमार और पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी अंचल के सीओ मनोज कुमार के करीब 10 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी दूसरे दिन गुरुवार को समाप्त हो गई। एसीबी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि हजारीबाग एसडीएम शैलेश कुमार के ठिकानों से 22 लाख नकद, 11 जमीन के डीड, 11 मोबाइल, दो लैपटॉप और एक टैब जब्त किया गया है। इसी तरह नोवामुंडी अंचलाधिकारी मनोज कुमार के ठिकाने से धनबाद जिले में 4 डिसमिल और 6 डिसमिल जमीन के दो दस्तावेज, रांची में करीब 1.02 करोड़ का एक डुप्लेक्स संबंधी दस्तावेज और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।

दोनों अधिकारी जमीन घोटाले में ईडी के गवाह
दोनों अफसरों के बैंक खातों के ब्योरे और पासबुक भी मिले हैं। दोनों झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं और पूर्व में रांची के बड़गाईं अंचल में बतौर सीओ पोस्टेड रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों अफसर बड़गाईं अंचल के बहुचर्चित जमीन घोटाले में ईडी के गवाह रहे हैं।

ईडी ने लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को किया था अरेस्ट
ईडी ने इसी घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। एसीबी ने बुधवार सुबह दोनों अफसरों और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी। हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के सरकारी कार्यालय एवं आवास के अलावा गिरिडीह में उनके पिता उदय शंकर प्रसाद और भाई रिंकू सिन्हा के आवास की तलाशी ली गई।

एसीबी ने सीओ मनोज कुमार के ठिकानों पर भी घंटों तलाशी ली
इसी तरह नोवामुंडी अंचल कार्यालय और सीओ मनोज कुमार के अस्थायी आवास और उनके रांची स्थित आवास पर भी घंटों तलाशी ली गई। गुरुवार को एसीबी ने दोनों अफसरों को साथ लेकर रांची में कई जगहों पर तलाशी ली। एसीबी के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार से जांच का आदेश मिलने के बाद एसीबी ने बड़गाईं अंचल के पूर्व सीओ मनोज कुमार और शैलेश कुमार के खिलाफ जांच शुरू की है।

पूछताछ के बाद दोनों अधिकारियों को छोड़ा गया
एसीबी ने कोर्ट से वारंट लेने के बाद दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की। गुरुवार को दोनों अफसरों से रांची में कई घंटों तक पूछताछ की गई और जब्ती सूची पर उनके हस्ताक्षर लिए गए। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

Latest articles

बार-बार Acidity से हैं परेशान? सिर्फ मसालेदार खाना नहीं, ये 3 अंदरूनी कमी हैं पेट की जलन की असली वजह!

एसिडिटी (Acidity) या एसिड रिफ्लक्स आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसमें पेट...

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...