पापा मुझे माफ कर देना…शेयर मार्केट में डूब गए 15 लाख, वॉट्सऐप पर मैसेज भेज बेटे ने की खुदकुशी

मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवक ने शेयर बाजार में 15 लाख रुपये का नुकसान होने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शेयर मार्केट में पैसा डूब जाने से युवक काफी तनाव में चल रहा था। इस कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय अभिषेक ने मरने से पहले अपने पिता के मोबाइल फोन पर संदेश भेजा, “पिता जी मुझे माफ कर दीजिए। मैंने आपका और दूसरों का पैसा बर्बाद कर दिया। अब मैं किसी का पैसा नहीं लौटा सकता, इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं।”

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि अभिषेक गोवर्धन चौराहे पर मोबाइल फोन की दुकान करता था और उसने बड़ा मुनाफा कमाने के लालच में अपने पिता और अन्य लोगों से 15 लाख रुपये लेकर शेयर बाजार में लगा दिया।उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट के कारण अभिषेक का पैसा डूब गया, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया और मंगलवार शाम उसने बाजना पुल स्थित रेलवे लाइन पर पहुंचकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अभिषेक मूल रूप से उसपार का रहने वाला था और गणेशरा गांव की ओर आराध्य सिटी कॉलोनी हाईवे पर रहता था। पिता के साथ मिलकर अभिषेक मोबाइल की दुकान चलता था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसने बाजना पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास कनपटी से सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शाम को परिजनों को सौंप दिया था।

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या पर MVA का हल्लाबोल 28 को, फडणवीस बोले-ट्रैजेडी टूरिज्म को बढ़ावा नहीं दूंगा

मुंबई: महाराष्ट्र में पराजय के बाद विपक्ष ने सत्तारूढ़ महायुति को बीड सरपंच की हत्या …