जयपुर
राजधानी जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। विधायक कभी ईमित्र पर छापामारी कार्रवाई करते हैं, तो कभी अस्पतालों में रियलिटी चेक अभियान चलाते हैं। इस बीच बालमुकुंद आचार्य बीती रात अचानक शास्त्री नगर पुलिस थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने पूरे थाने को चेक किया। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि ‘यहां दवाई किसने ले रखी है? अगर झूठ बोलोगे, तो मैं मशीन लगवा दूंगा। जिससे सबका पता चल जाएगा।’ विधायक का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विधायक ने कहा- झूठ बोलोगे, तो मशीन लगवा दूंगा
दरअसल, विधायक बीती रात 12 बजे शास्त्री नगर पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने थाना अधिकारी के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उन्हें अलग-अलग जवाब मिला। इससे विधायक नाराज हो गए। इस बीच विधायक एक कमरे में पहुंचे, जहां पुलिसकर्मी फाइलों की जांच कर रहे थे। इस बीच विधायक ने मौके पर पहुंचकर कहा कि ‘यहां दवाई किसने ले रखी है? विधायक का दवाई लेने का मतलब शराब किसने पी रखी है? इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। इस पर विधायक ने कहा अगर झूठ बोलोगे, तो मैं मशीन लगवा दूंगा। जिससे सब पता चल जाएगा। विधायक और पुलिसकर्मियों की बातचीत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विधायक पहले भी थानों का कर चुके रियलिटी चेक
विधायक बनने के बाद बालमुकुंद आचार्य लगातार कोई ना कोई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी विधायक ब्रह्मपुरी, गलता गेट समेत कई पुलिस थानों में आधी रात में जाकर चेक कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई अस्पतालों में भी इसी तरह की छापेमारी कार्रवाई की। बीते दिनों विधायक ने एक ईमित्र पर छापा मारी कार्रवाई की, जहां उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का दावा किया था। इस घटना को लेकर तब काफी बवाल हुआ था।