दिल्ली: मामूली विवाद पर दोस्तों ने किया हमला, युवक के प्राइवेट पार्ट में लगी चोट, हालत गंभीर

नई दिल्ली,

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 22 साल के युवक पर उसके दोस्त द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवक के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आईं हैं और उसकी हालत नाजुक है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 11 जनवरी की है, जब सोनू नाम के युवक पर उसके दोस्तों ने हमला कर दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमला किसी निजी विवाद के चलते किया गया था.

हमले के बाद, सोनू के भाई ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सोनू को गहरी चोट लगी है. इलाज के लिए उसे एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार कोशिश कर रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जानी चाहिए. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला किस कारण से हुआ और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

About bheldn

Check Also

भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब, सीमा पर बाड़ का मामला

नई दिल्ली, भारत सरकार ने सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को दोनों …