15 दिन में दुरस्त हो सीवेज लाइन, अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भोपाल:

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा हैं, सीवेज और पेयजल की समस्या से भी रहवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह बात राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने सोमवार को 74 बंगला निवास पर गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड पार्षदों और मंडल अध्यक्षों की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं बैठक में सामने आई हैं, जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच कर उनका अतिशीघ्र निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को हल करने में अगर कोई अड़चन आती है तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर अपनी कार्यवाही जारी रखें। बैठक में वार्ड -52 के मिसरोद क्षेत्र में पानी की टंकी के निर्माण और सहयोग बिहार कॉलोनी में नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। वार्ड 54 में सरस्वती स्कूल के पास पानी की टंकी के निर्माण, पानी सप्लाई के समय में बढ़ोतरी और सीवरेज लाईन नेटवर्क को दुरुस्त किया जाएगा।

वार्ड 53 में झुग्गी बस्तियों में सेप्टिक टैंक की सफाई और जाटखेड़ी में सीवेज लाइन को सेप्टिक टैंक से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गायत्री कॉलोनी, यशोदा गार्डन, फेज 1, 2, 3 व प्रियदर्शनी में एसटीपी बनाने पर चर्चा हुई। वार्ड 56 में पानी की टंकी को डिस्मेंटल कर उसे दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं, अधिकारियों ने बताया कि इसका निर्माण अमृत फेस टू के अंतर्गत जल्द ही किया जाएगा। वार्ड 57 में सीवेज लाइन के सेफ्टिक टैंक से जुड़े नहीं होने पर सीवेज सड़कों पर बह रहा है, जिस पर राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने नाराजगी व्यक्ति की और इस लाइन को अतिशीघ्र सेप्टिक टैंक से जोड़ने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर चैंबर की सफाई और जितनी भी सीवेज लाइन 30 साल से पुरानी है व क्षतिग्रस्त हो गई है उन्हें अतिशीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। साकेत नगर से शक्तिनगर वाली रोड पर अतिक्रमण से रहवासी काफी परेशान है, जिसे अतिशीघ्र हटाया जाएगा। वार्ड 60 में लंबे समय से पंप लगाना है। यहां पर प्राइवेट कॉलोनियों का सीवरेज नेटवर्क नहीं होने से पूरा सीवेज सड़कों पर बह रहा है। कंचन नगर में रोड पर जो अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। वार्ड 61, 63, 64 और 67 में भी सीवरेज और पेयजल की समस्या से रहवासी परेशान है। कई बार पेयजल की सप्लाई रात 12 बजे की जाती है। नर्मदा लाइन हमेशा कई जगह से फूट जाती है, जिससे पानी की बर्बादी होती है और सड़कें खराब हो रही है।

इन तमाम समस्याओं को सुनने के बाद राज्यमंत्री गौर ने अधिकारियों को 15 दिन में इनके निराकरण के निर्देश दिए हैं और अतिक्रमण दस्ते को सख्त हिदायत दी है कि वह प्रतिदिन उन्होंने जो कार्रवाई की है, उसकी सूचना कार्यालय में दें। बैठक में श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्रीमती छायाठाकुर, श्रीमती उर्मिला मौर्य, श्रीमती शिरोमणि शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, श्रीमती शीला पाटीदार, संजय सबनानी, नीरज सिंह, विकास पटेल, प्रताप सिंह बेस, राजू राठौड़, श्रीमती मोनिका ठाकुर, जितेन्द्र शुक्ला, और नगरनिगम के अधिकारी मौजूद रहें।

About bheldn

Check Also

स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

भेल भोपाल। विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार युवा दिवस के …