आज राहुल गांधी जी ने मुझे बहुत गालियां दीं, उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए गालियां देने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सोमवार (13 जनवरी) को सीलमपुर में जनसभा की.

दिल्ली के पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.”

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
दिल्ली के सीलमपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री थीं? अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. दिल्ली में इतना प्रदूषण है. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया? उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल उसी तरह प्रचार करते हैं जैसे पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं और लोगों से झूठे वादे करते हैं.”

About bheldn

Check Also

यह रेलगाड़ी है या बैलगाड़ी? टिकट वाले यात्रियों के लिए जगह ही नहीं, जानवरों का चारा ढो रहे हैं लोग

महानगरों में जन्म लेने वाले अमीर-उमरा व्यक्ति तो अक्सर हवाई जहाज से ही सफर करते …