पवन सिंह तीसरी बार करेंगे शादी? 39 साल के एक्टर के बर्थडे पर नई-नवेली दुल्हन की तरह बनी-ठनी दिखी ये हसीना

भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा ध्यान लाल साड़ी पहने और हाथों पर मेहंदी लगाए नई-नवेली दुल्हन की तरह दिख रहीं एक्ट्रेस चांदनी सिंह पर चला गया। अब जोरशोर से पवन और चांदनी की शादी की चर्चा हो रही है। इससे पहले पवन ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी की शादी के एक साल बाद मौत हो गई थी, जबकि दूसरी बीवी संग तलाक का मामला चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, Pawan Singh ने लखनऊ में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। लोकसभा चुनाव में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का टिकट ठुकराने वाले एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन में BJP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह और मनोज तिवारी भी शामिल हुए।

पवन सिंह की मां के साथ-साथ दिखीं चांदनी
इस दौरान पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह भी मौजूद थीं और वो पूरे टाइम चांदनी सिंह के साथ थीं। एक्टर की मां ने ये भी हिंट दिया कि साल 2025 में हंगामा होगा और वो अपने बेटे को यही आशीर्वाद देंगी कि उसकी जिंदगी बदल जाए। चांदनी ने भी इंस्टाग्राम पर पवन के साथ ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसने आग में घी डालने का काम किया है। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

पवन सिंह की पहली बीवी ने किया था सुसाइड
पवन सिंह ने साल 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी। इस वेडिंग सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स, दोस्तों, रिश्तेदारों के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। शादी के बाद 8 मार्च 2015 को नीलम ने सुसाइड कर लिया।

3 साल बाद दूसरी शादी और तलाक
3 साल बाद पवन ने बलिया में ज्योति सिंह से शादी की और इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। साल 2022 में पवन ने ज्योति से तलाक की अर्जी दी, जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, क्योंकि उन्होंने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

About bheldn

Check Also

भरत तख्तानी से तलाक के बाद बदल गए धर्मेंद्र की बेटी ईशा के तेवर, चिक लुक में आईं सामने तो फिगर देखती रह गई पब्लिक

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को कौन नहीं जानता। इन्होंने फिल्मी पर्दे पर जो …