6.9 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeखेलआउट होने पर श्रेयस अय्यर ने किया बवाल, रहाणे के साथ अंपायर...

आउट होने पर श्रेयस अय्यर ने किया बवाल, रहाणे के साथ अंपायर को घेरा, मैदान पर हुआ खूब ड्रामा

Published on

मुंबई:

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे फेज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ी मैदान पर उतरे हैं। यही कारण है कि रणजी ट्रॉफी का यह दूसरा फेज रोमांचक हो गया है। ऐसा ही रोमांच मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में भी देखने को मिला, जब श्रेयस अय्यर आउट होने के बाद अंपायर से भिड़ गए। इस घटना के बाद मैदान पर खूब ड्रामा देखने को मिला है।

दरअसल हुआ ये था कि श्रेयस अय्यर जब 16 गेंद पर 17 र बनाकर खेल रहे थे जो आकिब नबी की गेंद पर बैट का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में चली गई। आकिब ने कैच की अपील की और अंपायर ने श्रेयस अय्यर को आउट करार दे दिया, लेकिन अय्यर अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे। अय्यर का मानना था कि बैट और गेंद के बीच किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है। अय्यर की नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि अंपायर के साथ उनकी तगड़ी बहस हो हई।

अजिंक्य रहाणे भी अंपायर से जा भिड़े
सिर्फ श्रेयस अय्यर ही नहीं, उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को भी ऐसा लगा कि गेंद और बैट के बीच किसी तरह का कोई संपर्क नहीं है। ऐसे में अय्यर के साथ-साथ रहाणे भी अंपायर से भिड़ गए। हालांकि, रहाणे की बहस भी अय्यर के काम नहीं आई और अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ गया।

बता दें कि इससे पहले जब रहाणे सिर्फ 8 रन के स्कोर पर थे तब जम्मू-कश्मीर की तरफ से उनके कैच आउट होने की अपील की थी। इस दौरान ऐसा साफ लग रहा था कि गेंद अय्यर के बल्ले से लग कर गई है, लेकिन उस समय अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन दूसरी बार जब ऐसा हुआ तो अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया जिसके कारण भारी बवाल देखने को मिला।

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this