12.1 C
London
Wednesday, October 15, 2025
Homeभोपालमालिक ने कटवा दिया मजदूर का दोनों हाथ, जिंदगी भर खर्च उठाने...

मालिक ने कटवा दिया मजदूर का दोनों हाथ, जिंदगी भर खर्च उठाने की कही थी बात, अब फोन भी नहीं उठा रहा

Published on

निवाड़ी

मध्य प्रदेश के निवाड़ी के रहने वाले एक मजदूर का हाथ उसके कंपनी मालिक ने कटवा दिया है। मजदूर का आरोप है कि मालिक ने पैसा बचाने के चक्कर में हाथ कटवाया है। अब उसका परिवार सड़क पर आ गया है। उसने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, निवाड़ी के जिखनगांव का रहने वाला कालीचरण झांसी में एक कंपनी में सोलर पावर प्लांट में बिजली का काम करता था। कंपनी ने उसे प्रतापगढ़ जिले में काम करने के लिए भेजा था। काम के दौरान ही उसे करंट लग गया। साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

कालीचरण का आरोप है कि इलाहाबाद के अस्पताल में डॉक्टर बिना हाथ काटे 1 लाख रुपए में उसका इलाज करने की बात कही थी। लेकिन कंपनी का मालिक रमाकांत पैसा बचाने के चक्कर में उसे जबरन झांसी ले आया। झांसी के डॉक्टरों ने कहा कि इसका दोनों हाथ काटना पड़ेगा। मालिक ने उसके परिवार का पूरा खर्च उठाने का वादा कर कालीचरण का दोनों हाथ कटवा दिया।

खर्च उठाने से मुकर गया मालिक
कालीचरण का आरोप है कि मालिक अब वह उसे देखने तक नहीं आ रहा है। मालिक ने झांसी ने घर देने का वादा किया था। बच्चों की पूरी पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने का वादा किया था। हर महीने वेतन देने की बात भी कहा था। वह पूरे परिवार के साथ रोड पर आ गया है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वह अपने परिवार के साथ झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। उसकी पत्नी अपने हाथों से उसका सारा काम कर रही है। उसे पानी पिला रही है। उसको खाना खिला रही है। अब बेचेरा कालिचरण बिना हाथ का हो गया है।

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

More like this

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती के अवसर पर‘मैं भी दुर्गावती’के उद्घोष के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा

भोपाल।रानी दुर्गावती केवल गोंडवाना की रानी नहीं थीं, अपितु अदभ्य साहस एवं वीरता की...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...