रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

भोपाल।

रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया आठवले का मप्र कार्यकर्ता सम्मेलन रविंद्र भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मप्र प्रभारी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि मो एहसान द्वारा पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था। इस कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में भारतीय बोदृध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी अध्यक्ष चंद्रबोधी पाटिल मौजूद थे। इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया आठवले मप्र अध्यक्ष राजेश खडसे, प्रदेश महामंत्री रवि सिंह करोसिया, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मोहन खैरे, रवींद्र इंगले, मुकुदं सन्यास, मो इकबाल, रविंद्र मसाने, भीमराव वानखेडे आदि मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

समाज सेवा में मिसाल बने दीपक दुबे, परोपकार और निस्वार्थ सेवा से रोशन किया नाम

— आशीष शर्मा पत्रकार अनादि टीवी न्यूज़ चैनल बैरसिया। बैरसिया नगर और उसके आसपास के …