राजस्थान: महिला को 6 टुकड़ों में काटा, फिर जलाने की कोशिश, भीलवाड़ा में रूह कंपा देने वाली वारदात

भीलवाड़ा

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे एक महिला को न सिर्फ बेहरमी से मौत के घाट उतारा बल्कि उसके शव के 6 टुकड़े कर उसे जलाने का भी प्रयास किया और अधजली हालत में शव छोड़कर फरार हो गए। भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ हाइवे पर महिला के साथ हुई इस घटना से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी महिला से इस कदर गुस्सा थे कि महिला को इतनी बुरी मौत दे डाली।

हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के स्वरूपगंज गांव के बाहर स्थित बनास नदी की पुलिया के नीचे एक अधेड़ महिला का क्षत विक्षत शव मिला। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर विश्नोई ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया और एफएसएल टीम को बुलवाया।

महिला के शव से आने लगी दुर्गंध
पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि स्वरूपगंज स्थित बनास नदी पुलिया के नीचे एक अधेड़ महिला की क्षत विक्षत शव मिला है। शव से बुरी तरह दुर्गंध आने लगी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक महिला की लाश करीब दो दिन पुरानी है। महिला को किसी ने निर्ममता पूर्वक मारा है बाद में उसे जलाने का भी प्रयास किया है फिलहाल एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। घटना की वास्तविकता का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।

हत्या के बाद काटे हाथ पैर और फिर जलाया
हमीरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या करके शव को जलाने के प्रयास की बात सामने आई है। सम्भवतः अज्ञात आरोपियों ने महिला को मारने के बाद उसके चारों हाथ पैरों को किसी धारदार हथियार से काटा होगा। बाद में अपना कृत्य छुपाने के लिए गर्दन भी अलग करने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उसने महिला के शव को जलाने का प्रयास किया था। वहीं शायद किसी अनजानी आहट से विचलित होकर आरोपी शव को अधजली हालत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्यों एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की है। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास करने जुट गई है।

About bheldn

Check Also

रास्ते में आ रहे एक घर के कारण रुका है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, इंटरनेट पर वायरल हुई मकान की तस्वीर

मंडोला NHAI रोड बनाने के लिए सड़कों को महंगे दाम पर खरीदा करता है। लेकिन …