एयर विंग अधिकारी सम्मानित

भेल भोपाल।

जवाहरलाल नेहरू स्कूल भोपाल के एनसीसी एयर विंग अधिकारी एसडी मिश्रा को एनसीसी दिवस पुरस्कार 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ एएनओ (एसोसिएट एनसीसी अधिकारी) एमपी और सीजी निदेशालय से सम्मानित किया गया। उन्हें 2500 रुपये का चेक और प्रमाण पत्र मिला। एक एनसीसी कैडेट सार्जेंट आकृति साहू को एनसीसी दिवस पुरस्कार 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट एमपी और सीजी निदेशालय से सम्मानित किया गया। उन्हें 2000 रुपये का चेक और प्रमाण पत्र मिला।

About bheldn

Check Also

अल्कापुरी सोसायटी चुनाव में अल्कापुरी परिवार पैनल विजयी

भेल भोपाल। भेल क्षेत्र की अल्कापुरी के रहवासियों की को—आपरेटिव सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए। …