बीएचईएल भोपाल में चार दिवसीय “प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण” का शुभारंभ

भोपाल,

बीएचईएल, भोपाल कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल भोपाल में चार दिवसीय “प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण” का शुभारंभ एस एम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक ने किया । यह प्रशिक्षण प्रतिष्ठित संस्था इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश द्वारा दिया जा रहा है ।

श्री रामनाथन ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है । उन्होंने कहा कि सफल प्रशिक्षण के उपरांत आप स्वयं को “हेल्थ-स्टेवर्ट” के रूप में विकसित पाएंगे तथा आप स्वयं, कारख़ाना, परिवार व समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । उन्होंने सभी से स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कहा ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सपन सुहाने, अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचएसई) ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए इस प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता एवं रूप-रेखा के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी दी ।

इस अवसर संतोष कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (मानव संसाधन) ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु कारखाने के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से 30 कर्मचारियों का चयन किया गया है । उन्होंने प्राथमिक उपचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभागिता करने की अपील की ।

प्रशिक्षण के दौरान कई जीवन रक्षक तकनीकें जिनमें कि प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता, सीपीआर तकनीक, दैनिक जीवन में तनाव प्रबंधन तथा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे कि रक्तचाप, मधुमेह के बारे में जागरूकता और उनका प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान की जाएगी । यह प्रशिक्षण इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कुशल प्रशिक्षकों डॉ सुधीर शर्मा, श्रीमती शिखा विश्वकर्मा एवं डॉ आरिफ खान द्वारा प्रदान किया जाएगा ।

About bheldn

Check Also

गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि का विरोध

भेल भोपाल। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की वृद्धि की गई है। …

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.