चैत्र नवरात्र साधना शिविर सानंद पूर्णाहुति हवन के साथ सम्पन्न

भेल भोपाल।

रविवार को श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर बीएचईएल योग मित्र मंडल के प्रांगण में चैत्र नवरात्र साधना शिविर सानंद पूर्णाहुति हवन के साथ सम्पन्न हुआ। संस्था महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि साधना शिविर के आचार्य स्वामी आनंद धर्मा सरस्वती ने इस शक्ति साधना शिविर में दुर्गा सप्तशती, सौन्दर्यलहरी, महिसासुर मर्दनी, पाठ के साथ ध्यान साधना का अभ्यास करवाया। इस दुर्गोत्सव में केंद्र के साधकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विमला सहजवानी, एके मिश्रा, डीपी साह, सुभाष दुबे, बीजी पटेल, पीडी सांडिल्य, विनोद सोनकर, अमरकांत झा ने व्यवस्था में मुख्य रूप से सहयोग किया।

About bheldn

Check Also

सांसद आलोक शर्मा ने किया भोपाल में प्रदेश का पहला पॉड होटल का उद्घाटन, यात्रियों को मिली एक नई सौगात

भोपाल। भोपाल में अब यात्रियों को आरामदेह ठहरने की सुविधा मिलने जा रही है। यहां …