भेल भोपाल।
बीएचईएल के ऑफिसर्स क्लब में देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स एवं टीसीबी-मैन्युफैक्चरिंग, कमर्शियल एवं मेंटेनेंस) एवं अध्यक्ष, ऑफिसर्स क्लब,एसएस पटेल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एफवाईएम) एवं उपाध्यक्ष तथा मयूर दुबे, महासचिव सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रिटायर्ड आर्म्ड फोर्सेज के अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय ‘अनघ मंच’ के तत्वावधान में सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आम नागरिकों की भागीदारी से 30 फुट लंबे श्रद्धांजलि बैनर के माध्यम से भारत के अमर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में बीएचईएल के अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिवारजन एवं मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और बैनर पर हस्ताक्षर कर एवं भावपूर्ण संदेश लिखकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन के माध्यम से देशभक्ति, सम्मान और कृतज्ञता की भावना को सशक्त रूप से व्यक्त किया गया।
