बिजनौर ,
बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बजरंग दल के जिला संयोजक सत्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की लाश घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
36 साल के मोंटी बजरंगी की मौत की खबर मिलते ही गांव में पहले हल्ला मचा कि उसे गुलदार ने मारा है. लेकिन जब लोग मौके पर पहुंचे तो उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान देखकर हत्या की बात पता चली.
त्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की हत्या
मोंटी बजरंगी, हिस्ट्रीशीटर बलराम सिंह उर्फ बल्ले पहलवान का बेटा था. बल्ले पहलवान की दूसरी पत्नी मधुबाला और सौतेले भाई बंटू पर मोंटी की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मोंटी के मौसा नरेंद्र सिंह का आरोप है कि 20 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मोंटी के हिस्से में 10 बीघा जमीन आनी थी. इसी जमीन को हड़पने के लिए उसके पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
पिता और सौतेला भाई हिरासत में
मोंटी की मौत की खबर सुनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और गुस्सा जाहिर किया. इस बीच मृतक के पिता और भाई ने खुद को बेहोश दिखाकर अस्पताल में भर्ती करा लिया. पुलिस ने जांच के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि मृतक के मौसा की तहरीर पर पिता, सौतेली मां और भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पूछताछ जारी है.