11.4 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeभोपालचार घंटे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी बधाई, फिर हो गई...

चार घंटे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी बधाई, फिर हो गई मौत, कांग्रेस छोड़ BJP में आए नरेन्द्र सलूजा का निधन

Published on

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से इस वक्त बीजेपी के लिए बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी के सीनियर प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर गए थे। बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी। तब उन्होंने एसिडिटी की गोली खा ली और इंदौर के लिए रवाना हो गए।

Trulli

इंदौर पहुंचने पर परिवार और शुभचिंतकों ने उन्हें अस्पताल जाकर जांच कराने की सलाह दी, लेकिन सलूजा ने कहा कि वे सीधे घर जाना चाहेंगे। घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उन्हें अचानक चक्कर आया और वे अचेत हो गए। परिजन तत्काल उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

4 घंटे पहले कैलाश विजयवर्गीय को दी थी बधाई
नरेंद्र सलूजा का आखिरी ट्वीट 2 बजकर 54 मिनट पर किया था। इस ट्वीट में उन्होंने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थीं। इसके पहले करीब 1 बजे उन्होंने प्रदेश नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर को शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।

कांग्रेस से बीजेपी तक चर्चा में रहा सफर
नरेंद्र सलूजा का राजनीतिक सफर भी बेहद चर्चित रहा। वे कभी कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे। साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार के रूप में सेवाएं दे चुके थे। हालांकि 25 नवंबर 2022 को उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनकी बीजेपी में एंट्री पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई थी।

प्रदेश में शोक की लहर
सलूजा की असामयिक मृत्यु से राजनीतिक और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर नेताओं, पत्रकारों और उनके सहयोगियों ने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करें।

बीजेपी कांग्रेस के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नरेंद्र सलूजा के निधन पर पूर्व सीएम कमल नाथ ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एमपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। ओम शांति।

वहीं, जीतू जिराती ने लिखा ‘भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। एक स्पष्ट वक्ता, समर्पित कार्यकर्ता और सजग नागरिक को हमने खो दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे।’ गौरतलब है कि निधन से कुछ घंटे पहले ही नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थीं। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि वह उनका अंतिम संदेश साबित होगा।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

गांजा तस्कर को 7 साल का कठोर कारावास

भोपाल।राजधानी की जिला अदालत ने गांजा तस्करी के एक मामले में आरोपी को दोषी...