भेल भोपाल।
अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह के अवसर पर ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन के महासचिव एवं निफ्टू के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण गिरी द्वारा यूनियन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष-आशीष सोनी, कोषाध्यक्ष-विशाल वाणी, संगठन सचिव-राजमल बैरागी, कार्यालय मंत्री- योगेश देवस्कर, सह-कोषाध्यक्ष-धर्मेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-ओमप्रकाश जसोदिया,रोहित कुमार वरिष्ठ सचिव – अल्ताफ अंसारी एवं बीरेंद्र सिंह मार्गदर्शक मंडल एवं प्रमुख सलाहकार-धर्मेंद्र डाहट,संजीब कुमार नंदा,सावन कुमार पासी,यूपी शर्मा,अख्तर खान नामित नामित किए गए।