22.9 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयबांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की उल्टी गिनती शुरू, आर्मी चीफ जमान कर...

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की उल्टी गिनती शुरू, आर्मी चीफ जमान कर सकते हैं सत्ता से बेदखल, सभी विकल्पों पर हो रहा विचार

Published on

ढाका

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं, क्योंकि आर्मी चीफ जनरल वकार उज-जमान कभी भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। बांग्लादेश आर्मी चीफ मोहम्मद यूनुस को हटाने के लिए कठोर विकल्पों के इस्तेमाल पर विचार कर रहे हैं। सीएनएन-न्यूज 18 ने खुफिया सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। हाल ही में मीडिया में आए बयानों और उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठकों से आए इनपुट से इसका संकेत मिलता है। मोहम्मद यूनुस जून 2026 तक चुनाव कराए जाने की बात कह रहे हैं, जिससे सेना प्रमुख सहमत नहीं हैं।

जनरल जमान ने हाल ही में कमांडिंग अफसरों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में हर हाल में दिसम्बर 2025 तक चुनाव कराए जाने पर जोर दिया था, ताकि अगले साल की शुरुआत में चुनी हुई सरकार को सत्ता सौंपी जा सके। खुफिया सूत्रों के हवाले से न्यूज 18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरिम सरकार का कानूनी आधार कमजोर है, क्योंकि बांग्लादेश के संविधान में सरकार के विघटन के 90 दिनों के भीतर चुनाव अनिवार्य है।

जनरल जमान का इलेक्शन प्लान
इसके पहले रिपोर्टों में कहा गया है कि जनरल जमान शेख हसीना और खालिदा जिया की पार्टियों को एक साथ लाने और देश के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर जनरल जमान यूनुस से सत्ता हस्तांतरण कराने में विफल रहते हैं, तो वे स्थिति को अस्थायी रूप से संभालने के लिए बांग्लादेश की राजनीति पर नरम नियंत्रण रखना पसंद करेंगे।

आपातकाल लागू करने का विकल्प भी मौजूद
सेना का मानना है कि चुनाव कराने में देरी करके मोहम्मद यूनुस संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आपातकाल की स्थिति घोषित करने का दबाव बन सकता है। ऐसी आपात स्थिति के दौरान राष्ट्रपति से अंतरिम सरकार को भंग करने और चुनाव में तेजी लाने का आग्रह किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, सेना राष्ट्रपति शहाबुद्दीन पर अनुच्छेद 58 को लागू करने का दबाव बना रही है। संविधान का यह अनुच्छेद संवैधानिक तंत्र टूटने पर राष्ट्रपति को आपातकालीन शक्तियों को संभालने का अधिकार देता है।

Latest articles

BJP का कांग्रेस पर करारा हमला OBC को धोखा दिया सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति

BJP : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)...

Cancer Causes: युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले जानें कारण लक्षण और बचाव

Cancer Causes: कैंसर जैसी बीमारियों का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. अगर...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...