26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयडोनाल्ड ट्रंप की मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात लाई रंग, अमेरिका में...

डोनाल्ड ट्रंप की मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात लाई रंग, अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा सऊदी

Published on

रियाद

अमेरिका और सऊदी अरब ने 600 अरब डॉलर का रक्षा और AI में निवेश का समझौता किया है। वाइट हाउस ने मंगलवार को बताया है कि अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ 600 अरब डॉलर की रक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डील की है। इसमें कई बड़े AI चिप ऑर्डर और रक्षा सौदे शामिल हैं। दोनों देशों के बीच 142 अरब डॉलर की हथियारों की डील भी हुई है। ये तब हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब के दौरे पर हैं। ट्रंप ने रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अविश्वसनीय व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह अमेरिका और सऊदी अरब के बीच बेहतर संबंधों की नींव रख रहे हैं।

वाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि सऊदी अरब अमेरिका में 600 बिलियन का निवेश करेगा। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और भी मजबूत होंगे। इन सौदों में सऊदी अरब की नई सरकारी AI कंपनी, हुमैन का एक बड़ा समझौता भी शामिल है। हुमैन अगले पांच सालों में आधुनिक चिप्स का इस्तेमाल करके AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी। ट्रंप के रियाद दौरे पर ये समझौता हुआ है।

अमेरिका में होगा भारी निवेश
व्हाइट हाउस ने बताया है कि सऊदी अरब को 142 अरब डॉलर के स्टेट-ऑफ-द-आर्ट वॉरफाइटिंग इक्विपमेंट दिए जाएंगे। यह सौदा कई अमेरिकी रक्षा कंपनियों के साथ किया गया है। इसके तहत सऊदी अरब को एयर फ़ोर्स, स्पेस कैपेबिलिटी, मिसाइल डिफेंस, समुद्री और सीमा सुरक्षा, लैंड फोर्स मॉडर्नाइजेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम अपग्रेड जैसी चीजें मिलेंगी।

डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार से सऊदी अरब, कतर और यूएई के चार दिन के दौरे पर हैं। उनके इस दौरे में का मकसद एक ट्रिलियन से ज्यादा के सौदे और निवेश हासिल करना हैं। कतर, सऊदी और संयुक्त अरब अमीरात अमेरिकी हथियारों के सबसे बड़े खरीदार हैं और अमेरिका से अच्छे संबंध रखते हैं। इन सभी देशों ने AI में भारी निवेश करने की योजना बनाई है।

मंत्रियों के साथ रियाद पहुंचे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के साथ रक्षा सचिव पीट हेगसेथ, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ऊर्जा सचिव क्रिस राइट और वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक भी आए हैं। ट्रंप सऊदी अरब के बाद कतर और यूएई का दौरा करेंगे। ट्रंप के इस दौरे का उद्देश्य अमेरिका में इन खाड़ी देशों से निवेश लाना है। अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि वह इस यात्रा का उपयोग सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की सरकारों के साथ आर्थिक समझौते शुरू करने के लिए करना चाहता है।

Latest articles

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

बीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान,विश्व...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...

More like this

Israel Iran War Latest Update: अमेरिका हमले के लिए तैयार पर ट्रंप ने दिया एक और मौका

Israel Iran War Latest Update:इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका के...