8.7 C
London
Wednesday, January 21, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयहमास की अमेरिका के युद्धविराम समझौते पर सहमति, इजरायल का मानने से...

हमास की अमेरिका के युद्धविराम समझौते पर सहमति, इजरायल का मानने से इनकार, जानें डील में क्या-क्या

Published on

तेल अवीव

इजरायल ने गाजा में युद्धविराम के लिए पेश किए गए अमेरिका के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है। इजरायल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि नया सीजफायर और बंधक समझौता किसी भी इजराइली सरकार के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि हमास की ओर से सीजफायर के लिए ऐसी शर्तें लगाई गई हैं, जो इजरायल के युद्ध लक्ष्यों और बंधकों को छुड़ाने की क्षमता को कमजोर करेंगी। हमास ने सीजफायर पर अपनी सहमति जताई है लेकिन इजरायल के इनकार से गाजा में युद्ध रुकने की उम्मीद फिर कमजोर हो गई है। गाजा में अक्टूबर, 2023 से युद्ध चल रहा है। युद्ध से गाजा में 53 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और भारी तबाही हुई है।

वायनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के अधिकारी का कहना है कि यह समझौता हमास के सामने सरेंडर करने जैसा है। समझौते में पहले दिन केवल पांच जिंदा बंधकों को रिहा करने और 60 दिनों के बाद पांच और बंधकों को रिहा करने जैसी शर्ते हैं। इसके अलावा अमेरिका की निगरानी में इजरायल को अपनी सेना को दो महीने पहले की स्थिति में वापस बुलाने और गाजा में व्यापक मानवीय सहायता पहुंचाने की शर्त है। हमास ने समझौते पर अपने वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या और विटकॉफ के हस्ताक्षर की भी मांग की है।

हमास की बात हम नहीं मानेंगे
इजरायली अधिकारी ने कहा, ‘हमास यह तय करेगा कि हमें दो महीने बाद पांच और बंधक मिलेंगे या नहीं, हमें अपने लोगों के शवों के लिए भी खुशामद करनी होगी। इजरायल की कोई भी सरकार इससे सहमत नहीं होगी। यह शर्तें डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से शुरू की गई बातचीत के उस ढांचे से अलग है, जिसके लिए इजराइल प्रतिबद्ध है।

अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ये सीजफायर मसौदा तैयार किया था। इसमें 70 दिन के युद्धविराम और गाजा पट्टी से इजरायली सेना की आंशिक वापसी के बदले में दो समूहों में दस इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल की गई है। यह प्रस्ताव मध्यस्थों के माध्यम से फिलिस्तीनी गुट हमास को भेजा गया था। इजरायल से भी इस पर राय मांगी गई थी।

हमास के करीबी एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि हमास ने अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से भेजे गए नए युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। हमास की सहमति के बाद इजरायल की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा था। इजरायल ने इसे मानने से इनकार कर दिया है।

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...