11 C
London
Saturday, October 25, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहूतियों का इजरायल पर बड़ा हमला, यमन से दागी बैलिस्टिक मिसाइल हवाई...

हूतियों का इजरायल पर बड़ा हमला, यमन से दागी बैलिस्टिक मिसाइल हवाई अड्डे पर गिरी, इजरायली एयर डिफेंस नाका

Published on

तेल अवीव

यमन के हूती चरमपंथियों ने इजरायल पर बड़ा हमला बोला है। हूतियों ने रविवार सुबह इजरायल के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो तेल अवीव स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे पर गिरी है। बेन गुरियन देश का मुख्य हवाई अड्डा है, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। मिसाइल दागे जाने के बाद हवाई अड्डे के पास से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। इजराइली पुलिस ने कहा कि रविवार को यमन से मिसाइल दागे जाने के बाद देश के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बंद कर दिया गया। करीब एक घंटे बाद एयरपोर्ट पर परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया।

मिसाइल हमले में छह लोग घायल
इजरायली एंबुलेंस सेवा मेगन डेविड एडोम ने बताया कि बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुए मिसाइल हमले में छह लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को मध्य इजरायल के अस्पतालों में ले जाया गया है। हमले की वजह से टर्मिनल 3 तक पहुंचने वाले मार्ग को नुकसान पहुंचा है। आर्मी रेडियो ने बताया कि मिसाइल को रोकने के कई प्रयास हुए, लेकिन इसे रोका नहीं जा सका।

हूतियों ने दिखाई इजरायल को ताकत
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, उसे बदले में सात गुना अधिक नुकसान होगा। इजरायल के मुख्य एयरपोर्ट को निशाना बनाकर हूती विद्रोहियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। यमन के वरिष्ठ हूती अधिकारी अल-बुखैती ने कतर के अल-अरबी टीवी चैनल को बताया कि ‘इस हमले से हूतियों ने इजरायल में संवेदनशील लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता दिखाई है।’ बुखैती ने कहा कि इजरायल के खिलाफ लड़ाई में अब कोई रेड लाइन नहीं है।

नेतन्याहू ने बुलाई बैठक
मिसाइल हमले में बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री काट्ज और अन्य शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ टेलीफोन पर बैठक बुलाई है। एक इजरायली अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बैठक में संभावित प्रतिक्रियाओं की जांच की जाएगी, जिसमें यमन में हूती संपत्तियों पर सीधे इजरायली हमला भी शामिल है।

Latest articles

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

मेयर-इन-कौंसिल ने दी 31 अनुकंपा नियुक्ति को दी मंजूरी छह बिंदुओं में से पांच पर बनी सहमति— महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक, निगम...

भोपाल ।नगर निगम में शुक्रवार को मेयर-इन-कौंसिल की महापौर मालती राय की अध्यक्षता में...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...