17.1 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयभारतीय सेना की बराबरी करोगे तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा… पाकिस्तानी एक्सपर्ट...

भारतीय सेना की बराबरी करोगे तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा… पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने शहबाज और मुनीर आर्मी को बताई औकात

Published on

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के पूर्व अध्यक्ष सैयद मोहम्मद शब्बर जैदी ने पाकिस्तानियों की भारत से मुकाबला करने वाली बातों को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। उनके पोडकास्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि “अगर पाकिस्तानी फौज का बजट भारत की सेना के बजट के बराबर कर दिया जाए तो इससे पाकिस्तान तबाह हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों की भारत से तुलना करने की बात ही गलत है और ये तुलना संभव ही नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आप आखिर भारत से कैसे लड़ना चाहते हैं? आपके लड़ाई का आधार क्या है?’ उन्होंने कहा कि “आपके पूर्वी बॉर्डर पर भारत है और आपकी सेना से उनकी सेना का बजट सात या 8 गुना ज्यादा है।” उन्होंने पोडकास्ट के होस्ट से पूछा कि “क्या आप भारत की बराबरी करना चाहते हैं?” जिसपर इंटरव्यू कहता है कि ‘करने की इच्छा तो है’। तो मोहम्मद शब्बर जैदी कहते हैं कि ‘क्या आपके पास इतना पैसा है?’

मोहम्मद शब्बर जैदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अकेले टाटा ग्रुप का रेवेन्यू पूरे पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा है।’ उनके इस वीडियो को भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने भी शेयर किया है और लिखा है कि “इस बंदे की सराहना की जानी चाहिए कि उसने पाकिस्तानियों के लिए एक अच्छी तरह से तर्क प्रस्तुत किया है। उन्होंने सिर्फ एक वाक्य में यह प्रदर्शित कर दिया है कि भारत का सिर्फ एक उद्योगपति पाकिस्तान की कुल संपत्ति से ज्यादा पैसे वाला है। पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है।”

शहबाज और मुनीर आर्मी को बताई औकात
इसके अलावा मोहम्मद शब्बर जैदी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि “पाकिस्तान के लोगों को मान लेना चाहिए कि आप भारत से नहीं लड़ सकते हैं। हां, अगर वो लड़ते हैं तो आप बम (परमाणु) चला देंगे, बस इतना ही आप कर सकते हैं। लेकिन अगर हम ये कह रहे हैं कि हम उतने ही टैंक लेंगे, उतने ही जहाज लेंगे, जितने भारत ले रहा है तो हम बेवकूफ हैं।” इसके आगे उन्होंने पूछा कि “क्या पाकिस्तान सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करते हुए कश्मीर पर कब्जा कर सकता है? इंसानों की तरह सोचो। उन्होंने (भारत ने) कश्मीर में ट्रेन चला दी है। टाटा कंपनी का प्रॉफिट पाकिस्तान की जीडीपी के बराबर हो गया है। सिर्फ भारत की एक कंपनी है। और आप कश्मीर आजाद करवाना चाहते हैं।” हालांकि मोहम्मद शब्बर जैदी का टाटा की प्रॉफिट वाला दावा पूरी तरह से सही नहीं है।

IMF और वर्ल्ड बैंक के मुताबिक पाकिस्तान की GDP (नॉमिनल) करीब 340 अरब डॉलर से 370 अरब डॉलर के बीच है। वित्त वर्ष 2023-24 में यह संख्या गिरावट के बाद भी 341 बिलियन डॉलर के आस-पास रही थी। जबकि अगर टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों को शामिल कर लें 2023-24 में टाटा समूह का कुल रेवेन्यू 150 से 170 अरब डॉलर के बीच थी। टाटा की संभी कंपनियों की प्रॉफिट करीब 10 से 12 अरब डॉलर के आसपास है। यानी टाटा समूह का कुल रेवेन्यू पाकिस्तान की GDP का आधे के करीब जरूर है। टाटा का कुल प्रॉफिट पाकिस्तान की GDP के मुकाबले बहुत छोटा हिस्सा यानि करीब 3 प्रतिशत के बराबर है।

Latest articles

Bhopal Viral Bridge: 18 करोड़ का ब्रिज 8 साल में बना पर 90 डिग्री के मोड़ ने खड़ा किया विवादों का पहाड़

Bhopal Viral Bridge: हम रोज़ ऐसे कई भवन देखते हैं जो उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का...

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: 1500 KM पैदल चल कर कैंची धाम पहुंचे 30 दिन बाद खाया खाना

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: जब आस्था संकल्प में बदल जाती है तो दूरी...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...

बांग्लादेश में 10, 100, 200, 500 के नए नोट जारी, शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर गायब!

नई दिल्ली,बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश में नई...