24.9 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयभारतीय सेना की बराबरी करोगे तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा… पाकिस्तानी एक्सपर्ट...

भारतीय सेना की बराबरी करोगे तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा… पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने शहबाज और मुनीर आर्मी को बताई औकात

Published on

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के पूर्व अध्यक्ष सैयद मोहम्मद शब्बर जैदी ने पाकिस्तानियों की भारत से मुकाबला करने वाली बातों को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। उनके पोडकास्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि “अगर पाकिस्तानी फौज का बजट भारत की सेना के बजट के बराबर कर दिया जाए तो इससे पाकिस्तान तबाह हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों की भारत से तुलना करने की बात ही गलत है और ये तुलना संभव ही नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आप आखिर भारत से कैसे लड़ना चाहते हैं? आपके लड़ाई का आधार क्या है?’ उन्होंने कहा कि “आपके पूर्वी बॉर्डर पर भारत है और आपकी सेना से उनकी सेना का बजट सात या 8 गुना ज्यादा है।” उन्होंने पोडकास्ट के होस्ट से पूछा कि “क्या आप भारत की बराबरी करना चाहते हैं?” जिसपर इंटरव्यू कहता है कि ‘करने की इच्छा तो है’। तो मोहम्मद शब्बर जैदी कहते हैं कि ‘क्या आपके पास इतना पैसा है?’

मोहम्मद शब्बर जैदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अकेले टाटा ग्रुप का रेवेन्यू पूरे पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा है।’ उनके इस वीडियो को भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने भी शेयर किया है और लिखा है कि “इस बंदे की सराहना की जानी चाहिए कि उसने पाकिस्तानियों के लिए एक अच्छी तरह से तर्क प्रस्तुत किया है। उन्होंने सिर्फ एक वाक्य में यह प्रदर्शित कर दिया है कि भारत का सिर्फ एक उद्योगपति पाकिस्तान की कुल संपत्ति से ज्यादा पैसे वाला है। पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है।”

शहबाज और मुनीर आर्मी को बताई औकात
इसके अलावा मोहम्मद शब्बर जैदी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि “पाकिस्तान के लोगों को मान लेना चाहिए कि आप भारत से नहीं लड़ सकते हैं। हां, अगर वो लड़ते हैं तो आप बम (परमाणु) चला देंगे, बस इतना ही आप कर सकते हैं। लेकिन अगर हम ये कह रहे हैं कि हम उतने ही टैंक लेंगे, उतने ही जहाज लेंगे, जितने भारत ले रहा है तो हम बेवकूफ हैं।” इसके आगे उन्होंने पूछा कि “क्या पाकिस्तान सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करते हुए कश्मीर पर कब्जा कर सकता है? इंसानों की तरह सोचो। उन्होंने (भारत ने) कश्मीर में ट्रेन चला दी है। टाटा कंपनी का प्रॉफिट पाकिस्तान की जीडीपी के बराबर हो गया है। सिर्फ भारत की एक कंपनी है। और आप कश्मीर आजाद करवाना चाहते हैं।” हालांकि मोहम्मद शब्बर जैदी का टाटा की प्रॉफिट वाला दावा पूरी तरह से सही नहीं है।

IMF और वर्ल्ड बैंक के मुताबिक पाकिस्तान की GDP (नॉमिनल) करीब 340 अरब डॉलर से 370 अरब डॉलर के बीच है। वित्त वर्ष 2023-24 में यह संख्या गिरावट के बाद भी 341 बिलियन डॉलर के आस-पास रही थी। जबकि अगर टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों को शामिल कर लें 2023-24 में टाटा समूह का कुल रेवेन्यू 150 से 170 अरब डॉलर के बीच थी। टाटा की संभी कंपनियों की प्रॉफिट करीब 10 से 12 अरब डॉलर के आसपास है। यानी टाटा समूह का कुल रेवेन्यू पाकिस्तान की GDP का आधे के करीब जरूर है। टाटा का कुल प्रॉफिट पाकिस्तान की GDP के मुकाबले बहुत छोटा हिस्सा यानि करीब 3 प्रतिशत के बराबर है।

Latest articles

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...