8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयक्या पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ? PoK से आतंकवादियों की...

क्या पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ? PoK से आतंकवादियों की धमकी का वीडियो वायरल

Published on

इस्लामाबाद:

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है। इस हमले में अब तक 16 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। पहलगाम हमले में मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी हैं, जो नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के निवासी हैं। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ नाम के एक आतंकवादी संगठन ने ली है। टीआरएफ लंबे समय के जम्मू और कश्मीर में एक्टिव है। हालांकि, इसके कई बड़े आकाओं को भारतीय सेना मार चुकी है।

हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत की तरफ से पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया है। इसके बावजूद हमले की टाइमिंग, निशाना बने लोग जैसे बहुत से फैक्टर हमले के पीछे पाकिस्तानी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक आतंकवादी एक जनसभा के दौरान खुलेआम भारत को लहूलुहान करने की धमकी देता दिखाई दे रहा है।

पीओके से आतंकवादियों की धमकी का वीडियो
इस वीडियो में आतंकवादी जिहाद के जरिए कश्मीर पर कब्जे का सपना देखता हुआ सुनाई दे रहा है। उसने यह भी कहा कि आज पाकिस्तानी पंजाब में हिंदू खत्म हो गए। पूरे मुल्क में मुजाहिदीन की हुकूमत है। उसने यहां तक दावा किया कि कश्मीर से अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370 को डेमोग्राफिक चेंज के लिए, मुस्लिम शराखत को मिटाने के लिए, मुस्लिम अक्सरियत को अकलियत के अंदर बदलने के लिए हटाया गया था। उसने यहां तक आरोप लगाए कि भारत ने हथियारों के दम पर श्रीनगर में जिहादियों को खत्म कर रहा है।

जम्मू-कश्मीर में हिंसा की दी थी धमकी
उसने खुले मंच से भारत को आतंकवाद की धमकी दी। उसने कहा, “उस समय कागज भारत का था, जज भारत का था। इंशाअल्लाह…हम तुम्हारी गर्दनों को भी काटेंगे और शोहदा की कुर्बानियों की लाज रखेंगे। पांचवा साल है। ओ जी, क्या कश्मीर में अल्लाह ने क्या दिया? शोहदा ने क्या दिया? शोहदा ने क्या दिया? हम गौर नहीं करते। जज्बात के अंदर आकर सिर्फ बातें करते हैं। पांचवां साल है।”

पहलगाम हमले से पाकिस्तान को क्या फायदा
पहलगाम हमला तब हुआ है, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब पहुंचे हैं, जो कभी पाकिस्तान का सबसे करीबी था। इस हमले से पाकिस्तान को यह कहने का मौका मिल जाएगा कि जम्मू कश्मीर अब भी अशांत है। इसके अलावा पाकिस्तान दुनिया की नजर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर खींच सकता है। अभी भारत की वजह से कश्मीर पर पाकिस्तान की आवाज कोई नहीं सुन रहा है। दूसरा कारण यह है कि कश्मीर का अमन-चैन खत्म हो जाएगा, रोजगार के साधन नष्ट हो जाएंगे। पर्यटकों का आना बंद हो जाएगा। इससे कश्मीरियों को होने वाली आमदनी खत्म हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान को उन्हें बरगलाने का मौका मिल जाएगा।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...