नई दिल्ली,
उत्तर कोरिया में हाल ही में लॉन्च की गई अपनी नई युद्धपोत से जुड़ी एक बड़ी दुर्घटना के जिम्मेदार शिपयार्ड अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने रविवार को दी. बताया गया है कि दुर्घटना की जांच तेजी से हो रही है और गिरफ्तार किए जाने वालों में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नई सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि उत्तर कोरियाई युद्धपोत अभी भी नीले तिरपाल से ढका हुआ दिखाई दे रहा है. ये युद्धपोत पोर्ट में अपनी साइड पर पड़ा है, जिसमें पिछला हिस्सा पोर्ट की दिशा में खुला हुआ है, जबकि आगे का हिस्सा एक ओर टिका है. छोटे-छोटे वेसल भी इसके आसपास नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि तस्वीरें चोंगजिन शिपयार्ड की हैं जहां यह दुर्घटना हुई थी.
किम के सामने हुई थी युद्धपोत की विफल लॉन्चिंग
इस 5,000 टन के युद्धपोत की विफल लॉन्चिंग की घटना देश के नेता किम जोंग उन के सामने हुई थी. किम ने इस दुर्घटना को देश की प्रतिष्ठा पर कलंक बताया और दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि उत्तरी पूर्वी बंदरगाह चोंगजिन में यह हादसा बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में हुआ था, जिससे किम जोंग उन की सैन्य क्षमता दिखाने की कोशिश पर सार्वजनिक शर्मिंदगी बढ़ गई.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक, चोंगजिन शिपयार्ड के मुख्य इंजीनियर समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कोई छुपी हुई बात नहीं है कि उत्तर कोरिया के नेता काफी सख्त हैं, और गलतियों को मुश्किल से ही माफ करते हैं.
किम जोंग उन युद्धपोत की घटना से काफी नाराज
युद्धपोत की घटना उनके सामने हुई और इसे कोई सामान्य घटना भी नहीं माना जाता है. ऐसे में किम जोंग उन काफी नाराज हुए और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इससे पहले स्पेस शिप भी कई बार फेल रहा है, लेकिन उनपर किम का रुख नरम रहा है, जहां वह मानते हैं कि स्पेस शिप के साथ होने वाली घटनाएं सामान्य हैं.