5.9 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय'सरकार क्या छिपा रही?', जानें तवांग में झड़प को लेकर क्या कह...

‘सरकार क्या छिपा रही?’, जानें तवांग में झड़प को लेकर क्या कह रहे चीनी

Published on

नई दिल्ली,

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में फिर से तनाव पैदा हो गया है. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि चीन के साथ इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक की जान नहीं गई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं चीन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए सिर्फ कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति ‘स्थिर’ है.

हालांकि शी जिनपिंग सरकार सैन्य झड़प को लेकर कुछ कहे या न कहे लेकिन सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर चीनी यूजर्स की ओर से जरूर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

वीबो पर एक यूजर ने कहा कि पहले अफगानिस्तान में चीनी होटल पर हमला किया गया और अब हम देख रहे हैं कि भारत भी सीमा पर हमें भड़का रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जब भी महामारी को लेकर लोगों का गुस्सा फूटता है, कुछ ऐसा ही हो जाता है.

एक चीनी यूजर ने तवांग झड़प को लेकर कहा कि यहां इतने सारे आंतरिक मुद्दे हैं, इसलिए यह सिर्फ ध्यान बांटने वाला मुद्दा है.वहीं एक चीनी यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस झड़प को चीन को एक मौके की तरह लेकर अपने सभी नए हथियारों और उपकरणों की टेस्टिंग कर लेनी चाहिए.

एक अन्य यूजर ने कहा कि, ”मुझे इस झड़प की कोई चिंता नहीं है. मैं बस परेशान हूं कि हमारे देश में यह सभी मामले पारदर्शी तरीके से रिपोर्ट क्यों नहीं किए जा रहे हैं. आखिर सरकार को किस बात का डर है. आपके अंदर सरकार को ठीक तरह से चलाने का आत्मविश्वास नहीं है.”

वीबो पर एक अन्य यूजर ने कहा कि झड़प में किसी भी जवान की मौत की खबर नहीं है, आशा करते हैं हमारे जवान सुरक्षित हों. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे अमेरिका भारत के पीछे खड़ा होकर यह सब करवा रहा हो. वहीं एक यूजर ने गलवान झड़प का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली बार भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब चीनी सैनिकों की मौत की जानकारी बहुत देरी से दी गई थी.

एक यूजर ने कहा कि पिछले घटनाक्रमों को देखा जाए तो यह सब चीन के खिलाफ एक साजिश जैसा है. अमेरिका का तिब्बत पर फैसला लेना, अफगानिस्तान में चीनी इमारत पर हमला होना, विदेशी एजेंसियों की ओर से चीन पर कूटनीतिक दबाव और अब यह तवांग झड़प.

वहीं एक वीबो यूजर ने कहा कि भारत ने चीन की कमजोरी को पकड़ लिया है. अब हमें युद्ध की ओर से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा कि सालों पहले भारत के खिलाफ युद्ध करना जरूरी था, लेकिन अब क्यों हम भारत के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.

वहीं एक अन्य यूजर ने तो यह तक दावा कर दिया कि भारत चीन के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है. एक यूजर ने कहा कि यह साफ है कि इस झड़प में चीनी सैनिकों को चोट आई हैं. यूजर ने कहा कि भारतीय सेना को नहीं हराया जा सकता है, क्योंकि चीनी सैनिक आर्मी में नौकरी अपना परिवार पालने और पैसा कमाने के लिए करते हैं.

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...