रतलाम।
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार पाँच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 15 वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एलआईसी कॉलोनी, तर्फ़ीक चौक, कुर्ली निवासी 15 वर्षीय दानिश पुत्र उस्मान चौधरी, 35 वर्षीय दुर्गेश प्रसाद, गुलाम रसूल पुत्र इशाक चौधरी, खलील पुत्र गुलाम रसूल और गुलाम पुत्र मोईनुद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी बीती रात इंदौर से बीमगढ़ जा रही थी।
घटना स्थल रतलाम से करीब 10 किलोमीटर दूर है। कार के अनियंत्रित होने के बाद वह एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह पिचक गई। सूचना मिलने पर पुलिस व एक्सप्रेसवे टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान है कि तेज रफ्तार इसकी वजह हो सकती है।


