11.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराष्ट्रीयनेताओं को संस्था की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए… निशिकांत दुबे की टिप्पणी...

नेताओं को संस्था की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए… निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई

Published on

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद द्वारा चीफ जस्टिस पर की गई टिप्पणी पर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा है कि संस्था की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। यह बात तब सामने आई जब एक जनहित याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी। याचिकाकर्ता ने वक्फ कानून में संशोधन के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का मामला उठाया था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह कुछ ठोस सबूत पेश करे।

याचिका में बीजेपी सांसद के बयान का दिया हवाला
दरअसल, अधिवक्ता विशाल तिवारी ने एक जनहित याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने वक्फ कानून में संशोधन के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया था। उन्होंने नफरत भरे भाषणों का भी जिक्र किया था। सुनवाई के दौरान, तिवारी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक बयान का हवाला दिया। दुबे ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है, तो संसद और विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए।

कोर्ट ने ठोस सबूत पेश करने को कहा
इस पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने टिप्पणी की। बेंच ने कहा कि हमें शीर्ष अदालत की मर्यादा और प्रतिष्ठा बनाए रखनी चाहिए। कोर्ट ने तिवारी से कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका में दिए गए कथन भी सम्मानजनक होने चाहिए। कोर्ट ने तिवारी को याचिका में संशोधन करने की अनुमति दी और उनसे कुछ ठोस सबूत पेश करने को कहा।

याचिका में क्या आरोप?
तिवारी ने अपनी याचिका में कहा था कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले और उत्तर 24 परगना में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हिंसा हुई। इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। वे राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि शांति बनाए रखने के बजाय, राजनीतिक नेता भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, जिससे स्थिति और खराब हो रही है।

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के 21 अक्टूबर 2022 के आदेश का भी हवाला दिया गया है। इस आदेश में कोर्ट ने अधिकारियों को नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। तिवारी ने कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और संवैधानिक पदों पर बैठे राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग
तिवारी ने मांग की थी कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की थी कि बंगाल सरकार को नफरत भरे और भड़काऊ भाषणों पर कार्रवाई करने और उन्हें रोकने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज को करनी चाहिए और इसमें पांच सदस्य होने चाहिए।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

रेल हादसे का असर: कई ट्रेनों का मार्ग बदला, एक शताब्दी एक्सप्रेस रद्द

आगराउत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा–पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अई...

अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी का निधन

भोपाल lफिल्म ‘शोले’ में अंग्रेजों के ज़माने के जेलर की यादगार भूमिका निभाने वाले...