11.6 C
London
Saturday, November 15, 2025
Homeराजनीतिराष्ट्र हित से ऊपर राजनीति? ऑपरेशन सिंदूर पर मल्टी-पार्टी डेलिगेशन की सियासत...

राष्ट्र हित से ऊपर राजनीति? ऑपरेशन सिंदूर पर मल्टी-पार्टी डेलिगेशन की सियासत का जिम्मेदार कौन

Published on

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद और उसके खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया भर के देशों तक भारतीय पक्ष पहुंचाने के लिए जिस मल्टी-पार्टी डेलिगेशन की घोषणा की है, उसको लेकर जबरदस्त राजनीतिक विवाद हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस प्रतिनिधिमंडल से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि सरकार अपनी मर्जी से सदस्यों का नाम तय नहीं कर सकती। TMC का कहना है कि केंद्र सरकार को विपक्षी दलों से बात करके प्रतिनिधि चुनने चाहिए थे। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, यूरोप, खाड़ी देश, दक्षिण-पूर्वी एशिया और अफ्रीकी देशों तक जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी देगा। लेकिन, जिस प्रतिनिधिमंडल को ऑपरेशन सिंदूर में देश की एकजुटता प्रदिर्शित करने के लिए बनाया गया है, उसी पर राजनीतिक हितों की वजह से विवाद किया जा रहा है।

Trulli

‘तृणमूल का प्रतिनिधि कौन होगा, केंद्र कैसे चुनेगा’
TMC अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए नाम भेजने का कोई अनुरोध नहीं मिला। उन्होंने कहा,’वे अपनी मर्जी से सदस्य का नाम तय नहीं कर सकते। यह उनका चुनाव नहीं है, पार्टी [TMC] तय करेगी। अगर वे अनुरोध करते हैं तो मूल पार्टी तय करेगी, जैसी कि प्रथा है। हम विदेश मामलों की नीतियों पर केंद्र सरकार के साथ पूरी तरह से हैं।’ खबरें हैं कि TMC ने सरकार को बता दिया है कि केंद्र द्वारा नामित पार्टी सांसद यूसुफ पठान प्रतिनिधिमंडल में नहीं जाएंगे। बनर्जी ने पूछा, ‘केंद्र सरकार कैसे तय कर सकती है कि तृणमूल का प्रतिनिधि कौन होगा? उन्हें विपक्षी दलों के साथ चर्चा करनी चाहिए थी कि कौन सी पार्टी किसे भेजेगी।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीतिकरण नहीं करने का दावा
कहा जा रहा है कि तृणमूल के लोकसभा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने स्वास्थ्य कारणों से प्रतिनिधिमंडल में जाने से मना कर दिया था, उसके बाद सरकार ने पठान को चुना। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अच्छी नीयत दिखानी चाहिए और प्रतिनिधियों का नाम तय करने से पहले दूसरी पार्टियों से सलाह लेनी चाहिए। बनर्जी ने कहा, ‘BJP सत्ता में है। वे अपनी पार्टी के लिए फैसला कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के लिए नहीं…।’ हालांकि, प्रतिनिधिमंडल से पीछे हटने के साथ ही उनका यह भी दावा है कि TMC एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले का राजनीतिकरण नहीं किया है। उनकी पार्टी प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार नहीं कर रही है।

कांग्रेस का दावा नाम मांगा, लेकिन की अपने मन की
सिर्फ TMC नहीं है। इससे पहले से ही कांग्रेस इस मामले में सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के लिए पार्टी से नाम मांगे थे, लेकिन उसकी ओर से सुझाए गए तीन नेताओं के नामों को खारिज कर दिया गया। केंद्र सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर, पंजाब के सांसद अमर सिंह, सलमान खुर्शीद, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को इस प्रतिनिधिमंडल का सदस्य बनाया है। जबकि, कांग्रेस का कहना है कि उसने सरकार के अनुरोध पर चार सांसदों – आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को नामित किया था। लेकिन, आनंद शर्मा को छोड़कर बाकी किसी को भी सरकार की सूची में जगह नहीं मिली।

हमने कभी कांग्रेस से नाम देने को नहीं कहा- सरकार
लेकिन, ToI को दिए एक खास इंटरव्यू में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिनमंडल भेजे जाने के बारे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सिर्फ शिष्टाचार के नाते जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि, ‘…हमने उनसे (कांग्रेस) कभी भी नाम देने को नहीं कहा। हमने सिर्फ शिष्टाचार के नाते विपक्ष के दोनों नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को प्रतिनिधिमंडल के बारे में बताया और ये कि उनकी पार्टी से उनके चार सहयोगी मिशन का हिस्सा होंगे….’। कांग्रेस की ओर से यहां तक कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल में थरूर और तिवारी को पार्टी नेतृत्व को चिढ़ाने के लिए चुना गया है। इसपर रिजिजू ने कहा, ‘यह एक आरोप है। हमने किसी पार्टी की अंदरूनी बातों और असुरक्षाओं को ध्यान में नहीं रखा। हमने सलमान खुर्शीद और पंजाब से उनके सांसद अमर सिंह को भी चुना। इस बारे में आपका क्या कहना है?’

Latest articles

संदिग्ध हालात में घर में मृत मिला पूरा परिवार, पाँच मौतों से हड़कंप

श्रावस्ती।जिले के इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी...

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,पाँच की मौत

रतलाम।दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की 125वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल...

More like this

Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में मुंगेर जिले की बहुचर्चित तारापुर...

एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की चिंता : जीतू पटवारी

भोपाल ।बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय...