14.9 C
London
Wednesday, November 5, 2025
Homeखेल100 टेस्ट और 16 शतक... इस क्रिकेटर ने किया सुसाइड, एक हफ्ते...

100 टेस्ट और 16 शतक… इस क्रिकेटर ने किया सुसाइड, एक हफ्ते बाद पत्नी का खुलासा

Published on

लंदन,

इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का इसी महीने 5 अगस्त को निधन हुआ था. वह 55 साल के थे. तब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी थी. ईसीबी ने इसका कारण नहीं बताया था. मगर अब इस मामले में थोर्प की पत्नी अमांडा ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि थोर्प ने आत्महत्या की थी.

अमांडा ने बताया कि ग्राहम थोर्प पिछले दो सालों से अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे. यही कारण रहा कि आखिर में उनकी जान चली गई. अमांडा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.

‘उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए’
उन्होंने कहा कि निधन से पहले थोर्प ने खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी. ‘द टाइम्स’ ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा, ‘पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए.’

अमांडा ने कहा, ‘वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए.’ थोर्प की याद में पिछले शनिवार को फर्नहैम क्रिकेट क्लब और चिपस्टेड क्रिकेट क्लब के बीच मैच शुरू होने से पहले एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटियों किटी (22) और एम्मा (19) ने भाग लिया था.

‘अवसाद के कारण कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे.’
अमांडा ने कहा, ‘ग्राहम पिछले कुछ सालों से अवसाद और चिंता से पीड़ित थे. इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की, जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में कई दिन बिताने पड़े. वह अवसाद और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे.’

ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे. थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले. इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए. थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े.इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए.

Latest articles

यूपी में शुरू हुआ गन्ने की पेराई का महाअभियान! 21 चीनी मिलों में काम शुरू, योगी सरकार के ₹30 की बढ़ोतरी के बाद किसानों...

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा...

IND vs AUS चौथा T20I: क्या संजू सैमसन फिर होंगे बाहर? शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की होगी वापसी? जानें टीम इंडिया की...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़...

Blood Cancer के शुरुआती लक्षण: कैसे पहचानें शरीर में कैंसर की दस्तक? जानें स्टेज-1 के संकेत और प्रकार

Blood Cancer शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण को प्रभावित करता है, जिसे सबसे...

More like this

IND vs AUS चौथा T20I: क्या संजू सैमसन फिर होंगे बाहर? शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की होगी वापसी? जानें टीम इंडिया की...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़...

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...