26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeखेलबारिश की वजह से पहला क्वालिफायर धुला तो फाइनल में किसे मिलेगी...

बारिश की वजह से पहला क्वालिफायर धुला तो फाइनल में किसे मिलेगी जगह, नियम जान लीजिए

Published on

मुल्लांपुर:

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है। आज से प्लेऑफ के मुकाबला शुरू हो जाएंगे। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला होगा।मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर यह मुकाबला होगा। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इसी मैदान पर एलिमिनेटर भी खेला जाएगा अगर लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर बारिश की वजह से क्वालिफायर या एलिमिनेटर नहीं हो पाया तो कौन सी टीम अगले जाएगी।

बारिश की वजह से शिफ्ट हुए हैं प्लेऑफ
बीसीसीआई ने पहले ही बारिश के कारण कोलकाता और हैदराबाद के प्लेऑफ मैच मुल्लांपुर और अहमदाबाद में कराने का फैसला किया था। मुल्लांपुर चंडीगढ़ के पास है। यह क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। कुछ दिनों पहले बताया गया था कि 29 और 30 मई को मुल्लांपुर में आंधी के साथ बारिश आ सकती है। लेकिन ताजा अपडेट है कि मुल्लांपुर में भयंकर गर्मी है। मैच शुरू होने के समय तापमान 35 डिग्री के करीब रहने की संभावना है और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

पंजाब फाइनल में पहुंच जाएगी
फिर भी अगर क्वालिफायर या एलिमिनेटर मैच बारिश के कारण रद्द हो गए तो क्या होगा? आईपीएल में अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बारिश के कारण क्वालिफायर या एलिमिनेटर मैच रद्द हुआ हो। क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं होता है। अगर बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, तो ग्रुप राउंड में ऊपर रहने वाली टीम अगले राउंड में चली जाएगी।

बिना खेले बाहर हो जाएगी मुंबई
पहला क्वालिफायर नहीं हो पाया तो पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं आरसीबी को दूसरा क्वालिफायर खेलना पड़ेगा। एलिमिनेटर मैच में भी यही नियम लागू होगा। अगर एलिमिनेटर मैच नहीं हो पाता है, तो चौथे नंबर पर रहने वाली मुंबई इंडियंस बाहर हो जाएगी। तीसरे नंबर की गुजरात टाइटंस को दूसरे क्वालिफायर में जगह मिलेगी।

दूसरा क्वालिफायर और फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला दूसरा क्वालिफायर मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। यानी आरसीबी को फाइनल में जगह मिलेगी। फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है। अगर फाइनल मैच बारिश के कारण दोनों दिन नहीं हो पाता है, तो लीग में ऊपर पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Latest articles

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

बीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान,विश्व...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...

More like this

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...