18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
HomeखेलIND vs ENG:रोहित-विराट की जोड़ी दिखेगी लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास...

IND vs ENG:रोहित-विराट की जोड़ी दिखेगी लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार एक साथ आ सकते हैं नज़र

Published on

IND vs ENG: अगर आप रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में एक साथ नज़र आ सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच फिलहाल एजबेस्टन में चल रहा है. इसके बाद तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में निर्धारित है, जिसमें रोहित-विराट की मौजूदगी मैच का रोमांच बढ़ा सकती है. खबरें आ रही हैं कि रोहित-विराट लंदन में हैं और इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दिख सकते हैं.

BCCI दे सकती है न्योता

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि BCCI उन्हें लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को देखने के लिए आमंत्रित करने जा रहा है. अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं, तो रो-को की जोड़ी एक साथ मैदान में दिखेगी. इस दौरे पर शुबमन गिल कप्तान हैं, क्योंकि सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तो वहीं 3 दिन बाद विराट कोहली ने भी 12 मई 2025 को टेस्ट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था.

कैसा रहा रोहित-विराट का टेस्ट करियर?

विराट कोहली ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैचों में 9230 रन बनाए हैं. वे दस हजार रन पूरे कर सकते थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने संन्यास ले लिया. टेस्ट में उनके नाम 30 शतक और 7 दोहरे शतक दर्ज हैं.1 वहीं, रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 4301 रन बनाए. रोहित ने 1 दोहरा शतक, 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़िए: MP Rain Alert:28 ज़िलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, मंडला-डिंडोरी में स्कूलों की छुट्टी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया जीत के करीब

शुबमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट हार चुकी है. उसे लीड्स में 5 विकेट से हार मिली थी. अब दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में चल रहा है, जिसमें भारत जीत की दहलीज पर है. उसने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया है. आखिरी दिन इंग्लैंड को 7 विकेट रहते 536 रन बनाने हैं. यह चेज़ लगभग असंभव है, क्योंकि टेस्ट के इतिहास में 500 रन कभी भी पांचवें दिन नहीं बने हैं.

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this