IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफ़ुट पर है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, और इस खराब प्रदर्शन के लिए हेड कोच गौतम गंभीर के कुछ फैसलों पर अब सवाल उठ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 549 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में टीम इंडिया का स्कोर 15.5 ओवर में 27/2 है. आइए जानते हैं गौतम गंभीर के वे पाँच प्रमुख फ़ैसले क्या थे, जिनकी वजह से टीम इंडिया मुश्किल में फँसी है.
अक्षर पटेल को बाहर करना
गौतम गंभीर का सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला था अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना.
- ग़लत चयन: गंभीर ने अक्षर पटेल की जगह युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को टीम में शामिल किया.
- परिणाम: अक्षर पटेल गेंद और बल्ले, दोनों से अहम योगदान दे सकते थे, लेकिन उनकी कमी साफ खली, ख़ासकर जब पिच पर स्पिन को मदद मिल रही थी.
बैटिंग ऑर्डर में असमंजस
गंभीर इस महत्वपूर्ण टेस्ट में टीम का सही बैटिंग ऑर्डर तय नहीं कर पाए, जिससे बल्लेबाज़ों को अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं हो पाई.
- अस्थिरता: टीम का शीर्ष क्रम (Top Order) पूरी तरह बिखर गया, और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई, जिससे भारत की पहली पारी जल्दी सिमट गई.
साई सुदर्शन को मौका देना
युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में मौका दिया गया, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं.
- प्रदर्शन: साई सुदर्शन इस टेस्ट मैच में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए, जिसने गंभीर के चयन को सवालों के घेरे में ला दिया.
गेंदबाज़ी में सही बदलाव न करना
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के दौरान गंभीर गेंदबाज़ी में सही समय पर सही बदलाव नहीं कर पाए.
- दबाव बनाने में विफलता: भारतीय गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका पर लगातार दबाव बनाने में विफल रहे, जिससे अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
जल्दबाज़ी में विकेट खोना
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी दोनों पारियों में जल्दबाज़ी और गैर-जिम्मेदाराना शॉर्ट्स खेलने के कारण पटरी से उतर गई, जिसके लिए टीम की रणनीति को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
- विशाल लक्ष्य: 549 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 2 विकेट महज़ 27 रन पर गिर चुके हैं, जिससे उसकी हार लगभग निश्चित दिख रही है.
