18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeखेलमुंबई ने गुजरात को किया बाहर, अब क्वालिफायर-2 में पंजाब से टक्कर,...

मुंबई ने गुजरात को किया बाहर, अब क्वालिफायर-2 में पंजाब से टक्कर, सुदर्शन-सुंदर की पारी बेकार

Published on

मुल्लांपुर:

आईपीएल 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराते हुए अपने छठे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी और राहुल तेवतिया मैदान पर थे, लेकिन ग्लीसन ने शुरुआती 3 गेंदों में सिर्फ 3 रन दिए, जबकि आखिरी 3 गेंदें अश्वनी कुमार ने किए और मैच बचा लिया। उन्होंने शाहरुख खान को आउट किया। मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।

पहाड़ सरीखे लक्ष्य के आगे शुभमन गिल का बल्ला दे गया धोखा
229 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआती अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने। वह एक रन पर LBW आउट दिए गए, जबकि तुरंत DRS लिया लेकिन काम नहीं बना। अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 रन देकर दबाव बनाया तो तीसरे ओवर में साई सुदर्शन को दूसरी गेंद पर छक्का लगाया, जबकि कुसल मेंडिस ने दो और छक्के जड़ते हुए इस ओवर में कुल 21 रन कूट डाले। इन दोनों ने रनों के बहाव को कम नहीं होने दिया और यही वजह है कि गुजरात ने कप्तान का विकेट गंवाने के बावजूद 50 रन 5 ओवरों में पूरे कर लिए।

कुसल मेंडिस हुए अजीब ढंग से हिटविकेट
गुजरात की पारी संभलते दिख रही थी कि बड़ी हिट लगाने के चक्कर में अपना बैलेंस खोने वाले कुसल मेंडिस ने पिछला पैर स्टंप्स पर दे मारा। सेंटनर की गेंद पर अजीब तरीके से आउट होने वाले कुसल ने 10 गेंदों में 2 छक्के और एक चौका के दम पर 20 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद गुजरात के खेमे में सन्नाटा पसर गया। हर किसी को इस विकेट की कीमत पता थी। कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच आशीष नेहरा का चेहरा पीला पड़ गया था। इस तरह से 64 रनों की साझेदारी टूट गई।

बुमराह ने यॉर्कर गेंद से वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड किया
वाशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज थे और कुछ देर तक ठहरने के बाद ट्रेंट बोल्ट को एक ही ओवर में गगनचुंबी दो छक्के और एक चौका मारा तो कुल 18 रन लूट लिए। अब गुजरात गेम में लौटते दिख रही थी। हालांकि, 14वें ओवर में मुंबई ने अपने सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई तो उन्होंने तीर सी यॉर्कर डालते हुए सुंदर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद को देखकर हर कोई अवाक था, जबकि सुंदर 24 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के के दम पर 48 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई इंडियंस की पारी का रोमांच, हिटमैन की फिफ्टी
इससे पहले रोहित शर्मा के 50 गेंद में 81 रन और पदार्पण करने वाले जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट पर 228 रन बनाए। पिच पर क्वालिफायर-1 मैच की तरह घास नहीं थी लिहाजा मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात की फील्डिंग बहुत ही लचर रही और उसने तीन अहम कैच टपकाए, जिनमें से दो रोहित के और एक सूर्यकुमार यादव (20 गेंद में 33 रन) के थे।

रोहित शर्मा के खूब छूट कैच
रोहित को पावरप्ले में दो जीवनदान मिले जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। पहले गेराल्ड कोएत्जी ने डीप में उनका कैच छोड़ा और फिर गुजरात के लिए पदार्पण करने वाले कुसल मेंडिस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच टपकाया। बेयरस्टो (22 गेंद में 47 रन) ने पावरप्ले में आक्रामक खेलते हुए मुंबई को शानदार शुरुआत दी। इंग्लैंड टीम से बाहर इस बल्लेबाज ने हाल ही में यॉर्कशर के लिए काउंटी क्रिकेट में लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। वह इस मैच से ही मुंबई टीम से जुड़े हैं।

रोहित ने राशिद खान को लिया निशाने पर
पावरप्ले में स्पिनर साई किशोर के आने पर रोहित ने भी हाथ खोलने शुरू किए। मुंबई के पूर्व कप्तान ने दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को छठे ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन तक पहुंचाया जो इस सत्र में पावरप्ले में मुंबई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अधिकांश बल्लेबाज अफगानिस्तान के धुरंधर स्पिनर राशिद खान को संभलकर खेलते हैं लेकिन अपनी लय में आने पर रोहित ने उन्हें भी नहीं बख्शा और स्लॉग स्वीप पर छक्का जड़ दिया।

आखिरी में सूर्या-तिलक की कैमियो पारी
मुंबई का स्कोर दस ओवर में एक विकेट पर 113 रन था। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कोएत्जी का स्वागत दो छक्कों के साथ किया। तिलक वर्मा ने भी 11 गेंद में 25 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर में कोएत्जी को दो छक्के लगा

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल अपनी आदत से परेशान! गिल से की शिकायत वीडियो हुआ वायरल

IND vs ENG:इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल...

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...