10.2 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeखेलअब मेरे लिए लड़की ढूंढो... शिखर धवन का वीडियो वायरल, क्या फिर...

अब मेरे लिए लड़की ढूंढो… शिखर धवन का वीडियो वायरल, क्या फिर बनेंगे दूल्हा?

Published on

नई दिल्ली

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करते रहते हैं। एक समय तीनों फॉर्मेट में टीम में ओपनर रहे धवन अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। इसी वजह से एशिया कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछले एशिया कप में वह प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी थे। जिम्बाब्वे दौरे के बाद धवन भारत वापस लौट आए थे। उनका एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेरे लिए लड़की ढूंढो
शिखर धवन ने जो रील शेयर किया है, उसमें वह कह रहे हैं कि मेरे लिए लड़की ढूंढो। वीडियो में शिखरधवन अपने डॉग के साथ जमीन पर लेटे हुए दिख रहे हैं और साथ ही कहते हैं- अब समय आ गया है दोस्तो… आपसी मतभेद भुलाकर सब एकजुट हो कर मेरे लिए लड़की ढूंढो। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- हां जी दोस्तो ढूंढो फिर।

क्या फिर बनेंगे दूल्हा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या शिखर धवन फिर से दूल्हा बनेंगे। पिछले साल ही उनका तलाक हुआ था। धवन ने कभी इसपर खुलकर बात नहीं कि लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया कि काफी लंबे समय तक अनबन रहने के बाद आयशा मुखर्जी के साथ उनका तलाक हुआ था।

2012 में हुई थी शादी
2012 में धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी। लेकिन पिछले साल दोनों का तलाक हो गया था। शिखर और आयशा फेसबुक पर दोस्त बने थे। वह मेलबर्न में रहती थी और ब्रिटिश बंगाली मूल की हैं। हरभजन सिंह ने दोनों की दोस्ती कराई थी। आयशा की पहले एक शादी टूट चुकी थी और वह धवन से 10 साल बड़ी भी थी। इसके बाद भी दोनों ने शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है।

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this