19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलकप्तानी मिलते ही पुजारा का बल्ले से कोहराम, इस टीम के लिए...

कप्तानी मिलते ही पुजारा का बल्ले से कोहराम, इस टीम के लिए जड़ी 5वीं सेंचुरी

Published on

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों की बारिश नहीं रुक रही है। काउंट चैंपियनशिप डिविजन-2 के एक मुकाबले में भारत की दीवार ने एक और बेजोड़ शतक ठोका है। उन्होंने 197 गेंदों में 22 चौके औेर 3 छक्के के दम पर नाबाद 170 रन बनाए हैं। मिडिलसेक्स के खिलाफ यह मुकाबला पुजारा के लिए काफी अहम है, क्योंकि वह इस मैच में ससेक्स के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं।

पुजारा ने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें दो दोहरा शतक सहित कुल 5 शतक शामिल हैं। वह अब तक 125.85 की औसत से 881 ठोके हैं। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर इस मुकाबले में पुजारा को कप्तानी करने का मौका मिला है। पुजारा को ससेक्स टीम की कप्तानी इसलिए दी गई है क्योंकि नियमित कप्तान टॉम हेन्स को हाथ में चोट लग गई है। वह अब अगले 5-6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।

इस मैच से पहले डिविजन -2 में पुजारा इस टीम के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 750 रन बनाए हैं और एक के बाद एक कई शतक लगाए। इसी प्रदर्शन के दम पर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उनका टीम इंडिया में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन काउंटी में रनों की बारिश करते हुए पुजारा ने जोरदार कमबैक किया और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्धशतक भी जड़े।

पुजारा टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43.82 की औसत से 6792 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 18 शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने तीन बार दोहरा शतक भी लगाया है। टेस्ट के अलावा उन्हें पांच वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 30 मैचों में भी नजर आ चुके हैं।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...