5.6 C
London
Tuesday, January 27, 2026
Homeखेलकप्तानी मिलते ही पुजारा का बल्ले से कोहराम, इस टीम के लिए...

कप्तानी मिलते ही पुजारा का बल्ले से कोहराम, इस टीम के लिए जड़ी 5वीं सेंचुरी

Published on

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों की बारिश नहीं रुक रही है। काउंट चैंपियनशिप डिविजन-2 के एक मुकाबले में भारत की दीवार ने एक और बेजोड़ शतक ठोका है। उन्होंने 197 गेंदों में 22 चौके औेर 3 छक्के के दम पर नाबाद 170 रन बनाए हैं। मिडिलसेक्स के खिलाफ यह मुकाबला पुजारा के लिए काफी अहम है, क्योंकि वह इस मैच में ससेक्स के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं।

पुजारा ने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें दो दोहरा शतक सहित कुल 5 शतक शामिल हैं। वह अब तक 125.85 की औसत से 881 ठोके हैं। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर इस मुकाबले में पुजारा को कप्तानी करने का मौका मिला है। पुजारा को ससेक्स टीम की कप्तानी इसलिए दी गई है क्योंकि नियमित कप्तान टॉम हेन्स को हाथ में चोट लग गई है। वह अब अगले 5-6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।

इस मैच से पहले डिविजन -2 में पुजारा इस टीम के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 750 रन बनाए हैं और एक के बाद एक कई शतक लगाए। इसी प्रदर्शन के दम पर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उनका टीम इंडिया में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन काउंटी में रनों की बारिश करते हुए पुजारा ने जोरदार कमबैक किया और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्धशतक भी जड़े।

पुजारा टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43.82 की औसत से 6792 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 18 शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने तीन बार दोहरा शतक भी लगाया है। टेस्ट के अलावा उन्हें पांच वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 30 मैचों में भी नजर आ चुके हैं।

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, पिपलानी परेड ग्राउंड में हुआ ध्वजारोहण

भोपालबीएचईएल, भोपाल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया।...

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

More like this

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...