9.2 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeखेलपंजाब का सबसे बड़ा स्टार क्वालिफायर में दे गया धोखा, पूरे सीजन...

पंजाब का सबसे बड़ा स्टार क्वालिफायर में दे गया धोखा, पूरे सीजन में अपनी बैटिंग से मचाई थी तबाही

Published on

नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स के युवा सनसनी प्रियांश आर्य का बल्ला नहीं चल पाया। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में प्रियांश आर्य सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। प्रियांश आर्य को यश दयाल ने क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। इस पूरे सीजन में प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस अहम मुकाबले में वह टीम के लिए चल पाए। अपनी इस पारी में प्रियांश ने एक चौका लगाया, लेकिन इसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह आरसीबी को मैच में पहला झटका लगा।

बता दें कि न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस सीजन में पंजाब और आरसीबी की टीम दूसरी बार इस मैदान पर खेलने मैदान पर उतरे हैं। आखिरी बार आरसीबी ने यहां पंजाब को 7 विकेट हराया था। ऐसे में एक बार फिर से आरसीबी ने गेंदबाजों ने अपना दबदबा बना लिया।

प्रियांश ने पूरे सीजन में किया दमदार प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। क्वालिफायर मैच से पहले उनकी बल्लेबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने टीम के लिए 14 मैचों में 424 रन बनाए थे, जिसमें 2 फिफ्टी और 1 शतक शामिल रहा था, लेकिन आरसीबी के खिलाफ क्वालिफायर जैसे अहम मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चल पया।

आरसीबी के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने कोहराम मचा कर रखा दिया। प्रियांश आर्य के विकेट के साथ ही आरसीबी के गेंदबाज पूरी तरह से हावी हो गए। पंजाब की लड़खड़ाती हुई पारी का आलम ये रहा कि टीम ने 50 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस तरह आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला पूरी तरह से सफल रहा।

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this